RO.NO. 13129/116
राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

लालू का बयान नासमझी भरा, यह सनातन परंपरा का अपमान: मंत्री मंगल पांडे

भागलपुर

भागलपुर में सोमवार को बिहार के स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के कुंभ स्नान पर दिए गए बयान पर तीखा पलटवार किया। उन्होंने लालू के बयान को ‘नासमझी भरा’ करार दिया। उन्होंने कहा कि यह भारत की सनातन परंपरा और करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का अपमान है।
 
मंत्री ने बताई सनातन परंपरा और कुंभ की महत्ता
मंगल पांडे ने कहा कि भारत की सनातन संस्कृति सदियों से चली आ रही है और कुंभ स्नान इसका अहम हिस्सा है। करोड़ों लोग इसमें आस्था रखते हैं और इसे पुण्य का कार्य मानते हैं। उन्होंने बताया कि अब तक करीब 53 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज के संगम में स्नान कर चुके हैं, जो इस परंपरा के प्रति जनता की गहरी श्रद्धा को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि कुंभ केवल धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति का हिस्सा है। इसे नीचा दिखाने या इसका मजाक उड़ाने का कोई अधिकार किसी को नहीं है।
 
‘विदेशी भी अपना रहे हैं भारतीय परंपरा’
मंगल पांडे ने कहा कि आज दुनियाभर में सनातन परंपरा को अपनाया जा रहा है। न केवल भारत, बल्कि कई विदेशी श्रद्धालु भी कुंभ मेले में भाग ले रहे हैं और संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। इससे स्पष्ट होता है कि भारतीय संस्कृति का प्रभाव वैश्विक स्तर पर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि जो लोग कुंभ को केवल अंधविश्वास समझते हैं, वे भारत की सांस्कृतिक धरोहर को नहीं समझते। लालू यादव जैसे नेता जब ऐसे बयान देते हैं, तो वे जनता से खुद को अलग कर लेते हैं।

लालू के साथ पप्पू यादव पर भी किया तीखा हमला
मंत्री मंगल पांडे ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के साथ पूर्णिया सांसद पप्पू यादव पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर ये नेता भारतीय संस्कृति और परंपराओं को नहीं समझते हैं, तो यह उनकी अपनी सोच हो सकती है। लेकिन देश की जनता अपनी परंपराओं के प्रति गहरी आस्था रखती है। उन्होंने कहा कि जो लोग भारतीय परंपराओं का अपमान करते हैं, उन्हें जनता नकार देती है। सनातन परंपरा को खत्म करने की कोशिश करने वाले खुद समाप्त हो जाएंगे, लेकिन यह परंपरा आगे भी ऐसे ही चलती रहेगी।
 
प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारी जोरों पर, भागलपुर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 24 फरवरी को प्रस्तावित दौरे को लेकर भागलपुर में तैयारियां तेज हो गई हैं। इसको लेकर समीक्षा भवन में स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडे और श्रम संसाधन सह प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने प्रधानमंत्री की रैली और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत जानकारी दी। बैठक में जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरे के दौरान देशभर के नौ करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे, जिससे बिहार के 82 लाख किसान लाभान्वित होंगे।

भव्य मंच और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
प्रशासन ने प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर व्यापक तैयारियां की हैं। कार्यक्रम स्थल पर विशाल मंच तैयार किया जा रहा है, जबकि 100 शौचालय बनाए जा रहे हैं। इनमें 40 महिलाओं और 60 पुरुषों के लिए होंगे। वहीं, सुरक्षा को लेकर भी खास इंतजाम किए गए हैं, जिसके तहत पूरा कार्यक्रम स्थल सीसीटीवी कैमरों से लैस रहेगा। आठ स्थानों पर पेयजल टैंकर की व्यवस्था होगी, जिनसे 8-8 नल पानी की आपूर्ति करेंगे। हैंगर के उत्तर और दक्षिण में 150-150 फीट की दूरी पर व्यू कटर लगाए जाएंगे। साथ ही डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (DFMD) लगाए जाएंगे, ताकि हर आने-जाने वाले की सुरक्षा जांच की जा सके।
 
पार्किंग की विशेष व्यवस्था

प्रधानमंत्री की सभा में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने पार्किंग की विशेष व्यवस्था की है। 27 पार्किंग स्थलों का चयन किया गया है, जहां 3,500 बड़ी बसें और 7,500 चारपहिया वाहन पार्क किए जा सकते हैं। वीवीआईपी पार्किंग हवाई अड्डा परिसर में होगी। मुख्यमंत्री और राज्यपाल के लिए अलग पार्किंग व्यवस्था की गई है।
 
विशिष्ट अतिथियों के लिए पहचान पत्र
सुरक्षा को देखते हुए अलग-अलग श्रेणी के लोगों के लिए अलग रंग के पहचान पत्र जारी किए जाएंगे। इसमें मीडिया, वीवीआईपी, मंच पर बैठने वाले अतिथि, प्रशासनिक अधिकारी और अन्य कर्मी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा बनेंगे।
 
बैठक में मौजूद रहे ये अधिकारी
इस समीक्षा बैठक में कृषि निदेशक नितिन नवीन, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह और सहायक समाहर्ता गरिमा लोहिया सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

 

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.NO. 13129/116

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button