राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय
उप मुख्यमंत्री देवड़ा ने प्रदेशवासियों को दी नव वर्ष की शुभकामना
भोपाल
उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने प्रदेशवासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि नया वर्ष प्रदेशवासियों के जीवन में खुशियाँ, समृद्धि और सफलता लेकर आए। वित्तीय दृष्टिकोण से हम देश और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को और सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।
उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि नए वर्ष में हम सभी मिलकर आर्थिक समृद्धि, रोजगार सृजन और समाज में समावेशी विकास की दिशा में कदम बढ़ाएंगे। मुझे विश्वास है कि हम सब मिलकर भारत को एक आर्थिक महाशक्ति बनाने की दिशा में आगे बढ़ेंगे।