राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

बिहार-औरंगाबाद में ड्राइवर को झपकी आने से खड़े ट्रक में घुसी बस, एक की मौत और 12 घायल

औरंगाबाद.

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-19 जीटी रोड पर औरंगाबाद के मदनपुर थाना क्षेत्र में सुग्गी स्थित पेट्रोल पंप के पास लाइन होटल पर पहले से खड़े ट्रक में एक बस ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बस के खलासी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। बस द्वारा ट्रक में टक्कर मार देने का कारण चालक को झपकी आना बताया जा रहा है। इसी वजह से बस के असंतुलित होने से ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर हुई।

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मदनपुर थाना की पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से  सभी घायलों को इलाज के लिए मदनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर द्वारा इलाज किया गया। डॉक्टरों ने कुछ घायलों की हालत बेहद गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम कराने के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया है। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के सैयदाबाद थाना के बजहारा टोले मिश्रणपुर निवासी रंगलाल कुमार के पुत्र सुरज कुमार (31) के रुप में की गई है। मृतक बस का सह चालक था। वही घायलों में उतर प्रदेश के देवरिया जिले के समीर धनिया निवासी मनोज कुमार, संतोष कुमार व शैलेश कुमार, प्रयागराज निवासी दिवाकर पांडेय, रायबरेली निवासी आकाश चौधरी, कानपुर निवासी सिद्धार्थ तिवारी, पोईवां डिहरी निवासी जितेन्द्र यादव की पत्नी देवकी देवी, तेंदुई बालुगंज निवासी उमेश कुमार की पत्नी पूजा कुमारी, बारुन थाना के जानपुर निवासी दिलीप कुमार की पत्नी आरती कुमारी, गायत्री देवी तथा संगीता देवी, प्रयागराज निवासी अम्बुज तिवारी और उनकी पत्नी पल्लवी पांडेय, प्रमोद कुमार, औरंगाबाद निवासी परितोष कुमार, रेणु देवी, सुरेश कुमार, विकास कुमार आदि शामिल है।

दीपावली और छठ को लेकर आ रहे थे घर
घायल दिवाकर पांडेय और आकाश सौरी ने बताया कि वह लोग रांची में काम करते हैं। दीपावली और छठ महापर्व को लेकर अपने घर जाने के लिए रांची से प्रयागराज जाने वाली बस से शनिवार की रात बैठे थे। सुग्गी पेट्रोल पंप के पास चालक को झपकी आने से वाहन असंतुलित हुआ और उसने वही पर एक होटल पर पूर्व से खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार के साथ एसआई सुरेन्द्र कुमार, रोहित कुमार, पप्पू कुमार पासवान सहित गश्ती दल में शामिल पुलिस अधिकारी की पुलिस टीम फ़ौरन घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को थाना पुलिस की गाड़ी में तथा अस्पताल की एम्बुलेंस से अस्पताल लाकर भर्ती कराया। यहां घायलों का इलाज हुआ। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि बस के सह चालक सूरज कुमार की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है और सभी घायलों का इलाज कराया गया है।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button