पीथमपुर में दो कंटेनर गायब होने का गलत स्टेटस डालने वाले दो गिरफ्तार, हर जगह पुलिस है तैनात
धार
पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाने को लेकर अफवाहों का दौर जारी है। दो दिन से चल रहे बवाल के बाद रविवार को शांति बनी रही, पर शनिवार रात एक कंटेनर को खोलने की अफवाह से फिर शांति बिगड़ने जैसी स्थिति बनी। पुलिस ने कंटेनर को लेकर गलत स्टेटस डालने वाले दो लोगों को हिरासत में लिया है।
रविवार को अफवाहों का दौर खत्म करने के लिए पुलिस प्रशासन ने जनप्रतिनिधि व विरोध करने वाले संगठन प्रमुखों को रि-सस्टेनेबिलिटी (रामकी) कंपनी का दौरा कराया, जहां उन्हें बताया गया कि सभी कंटेनर सुरक्षित हैं।
रविवार को नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेश पटेल, डॉ. हेमंत हिरोले, राजेश चौधरी, गणेश जैसवाल, संदीप रघुवंशी, लालू शर्मा, बंशी वर्मा, परमेश्वर रघुवंशी को पुलिस व प्रशासन अपनी गाड़ी में कंपनी परिसर लेकर गए। सभी को 12 कंटेनर गिनवाए गए और उन पर लगी तांबे की सील भी दिखाई गई। इसके बाद भस्मक भी दिखाया गया।
पुलिस ने कचरे के संबंध में भ्रामक पोस्ट करने वाले दो लोगों को हिरासत में लिया है। रविवार को भरत मीणा निवासी फकीर मोहल्ला पीथमपुर ने वॉट्सएप स्टेटस तथा गोवर्धन पंवार निवासी गांव खंडवा ने पीथमपुर इंस्टाग्राम आईडी पर स्टेटस डाला था। इसमें लिखा था कि पीथमपुर की जनता सुनो जो 12 कंटेनर आए थे उसमें से दो कंटेनर गायब हो गए हैं। कहां गए वे कंटेनर।