छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

बीजापुर पत्रकार हत्याकांड में आरोपियों को कड़ी सजा और पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग का राज्यपाल के नाम ज्ञापन सांसद विजय बघेल को सौपा गया

अरविन्द अवस्थी ने पत्रकारों से आग्रह किया कि "एक रहें, सेफ रहें"

दुर्ग। बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के खिलाफ छत्तीसगढ़ के पत्रकारों के साथ साथ दुर्ग जिले के पत्रकारों में भी बेहद आक्रोश ब्याप्त है।छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ दुर्ग जिला इकाई के द्वारा तृप्ति होटल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन दिनांक 08 जनवरी को किया गया था।इस अवसर पर दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल एवं छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी विशेष रूप से उपस्थित थे।मुकेश चंद्राकर को दो मिनट का मौन धारण कर पत्रकार साथियों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

इस अवसर पर सांसद विजय बघेल को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन में मांग की गयी है कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए,देश में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून को शीघ्र लागू किया जाए और ऐसी घटनाओं को रोकने हेतु एक स्वतंत्र और प्रभावी जांच समिति का गठन किया जाए।इस अवसर पर सांसद ने कहा कि केंद्र की सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने पर गंभीरता से विचार कर रही है।और कहा प्रधानमंत्री मोदी भी यही चाहते है कि इस कानून को शीघ्र से शीघ्र अमलीजामा पहनाया जाये।उन्होंने कहा कि वे ऐसे कृत्य की निंदा करते है।

छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने भी सांसद के माध्यम से राज्यपाल से मांग करते हुए कहा कि कुछ विसंगतियों को दूर करते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून छत्तीसगढ़ में शीघ्र लागू किया जाये।उन्होंने पत्रकारों से आग्रह किया कि वे “एक रहे और सेफ रहे”।इस अवसर पर दुर्ग जिला अध्यक्ष ललित साहू ने कहा कि सरकार की सक्रियता से लगता है कि सरकार दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करेगी और पत्रकारों की सुरक्षा पर ध्यान देगी।

इस अवसर पर प्रदेश सचिव संतोष ताम्रकार, संभाग अध्यक्ष छगन साहू, प्रदेश सलाहकार राफेल थॉमस, दुर्ग संभाग महासचिव दिनेश पुरवार, जिला संरक्षक नसीम फारुकी, लोकेश्वर सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष प्रदीप ताम्रकार, दुर्ग जिला महासचिव वैभव चंद्राकर, जिला सचिव मनोज देवांगन, कोषाध्यक्ष प्रशांत सिंह राजपूत, सह सचिव रवि सेन, सह सचिव ऐश्वर्या नवरात्रे, सह सचिव शैलेंद्र साहू, सह सचिव खिलेस साहु, मीडिया प्रभारी ईश्वर साहू, जिला कार्यकारिणी सदस्य पवन साहू, अहिवारा ब्लॉक अध्यक्ष समुअल स्टालिन, भिलाई ब्लॉक अध्यक्ष विनोद चौबे, जामुल ब्लॉक अध्यक्ष प्रिया गुप्ता, धंमधा ब्लॉक अध्यक्ष निकेत ताम्रकार, अंडा-उतई ब्लॉक अध्यक्ष रोशन सिंह बम-भोले, वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर नौशाद अहमद सिद्दीकी, जस्सू बख्श, अंडा-उतई से पत्रकार संजय साहू, इवेंट प्रभारी रितु नामदेव, सह सचिव अश्वनी जांगड़े, महेंद्र जांगड़े, नरेश कुमार विश्वकर्मा, रामजी निर्मलकर, अकलेश कोरी सहित बड़ी संख्या में पत्रकार साथी उपस्थित थे।

 

Dinesh Purwar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button