सरस्वती विहार के छात्रों ने उतई सेजस के छात्रों को 5 विकेट से हराया
भिलाई-सरस्वती विहार अग्रेंजी माध्यम स्कूल हाउसिंग बोर्ड के छात्रों ने जिला स्तरीय इन्टर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट (रूगंटा प्रीमियर लीग 3.0 ) मे भाग लिया और फाइनल में पहुंचे । फाइनल में उनका मुकाबला उतई सेजस के छात्रों से हुआ । टास जीतकर सरस्वती विहार के छात्रों ने पहले फील्डिंग को चुना। शुरू से ही सरस्वती विहार के छात्रों ने उतई टीम पर दबाव बनाए रखा और उतई टीम को 74 के स्कोर पर आल आउट कर दिया। सरस्वती विहार के बल्लेबाजों ने धुआधार बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट से मैच अपने नाम किया।
अभिषेक अवस्थी को मैन आफ दा टूर्नामेंट, साहिल यादव दो बार मैन आफ दा मैच और आशीष पांडेय को फाइनल में मैन आफ दा मैच चुना गया।टीम में अभिषेक अवस्थी कैप्टन आशीष पान्डे उप कैप्टन, कृष्णा यादव, प्रवीण विश्वकर्मा, रितेश साहू, अनिकेत चक्रवर्ती, शोर्य सिंह, गनेश कुप्पम, शेखर कुमार, साहिल यादव, विशाल प्रजापति, आदर्श शुक्ला शामिल थे।छात्रों का हौसला बढ़ाने के लिए मैदान में सचिव विजय चौधरी, प्राचार्य श्रीमती मिठू चंदा, उप प्राचार्य सुखविंदर कौर पूरे मैच के दौरान उपस्थित रहे।