छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई
प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों का जामुल सीएमओ ने किया स्थल निरीक्षण
किश्त की राशि अविलम्ब हितग्राहियों तक पहुँचाने का दिया निर्देश
जामुल– नगर पालिका परिषद जामुल में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी को लेकर मुख्यमंत्री विष्णदेव साय एवम उप मुख्यमंत्री अरुण साव के निर्देशानुसार मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती सीमा बक्शी ने नवीन पदस्थापना के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों की प्रगति को ध्यान में रखकर स्थल निरिक्षण किया।सीएमओ ने निर्देश जारी किए कि किसी भी हितग्राही को कोई भी परेशानी न होने पाए ।साथ ही सारे प्रगतिशील आवासों को जल्द ही पूरा करवाने एवम किश्त की राशि अविलम्ब हितग्राहियों तक पहुँचाने हेतु फाइलों का निरीक्षण किया।स्थल निरीक्षण के दौरान निकाय के अभियंता श्री कृष्ण नारायण ताम्रकार एवम सीएलटीसी अंशुल मोराने उपस्थित थे।