राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत उमरिया पुलिस का जागरूकता अभियान

उमरिया

 यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों पर एक अभियान के रूप में की जा रहीं कार्यवाहीं, वाहन चालकों को पुलिस की हिदायत गाड़ी पर अमानक सायलेंसर लगे हों तो हटा लें, नहीं तो की जाएगी सख्‍त कार्यवाही

दिनांक 01 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक प्रदेश व्‍यापी राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह थीम "  परवाह " का आयोजन किया जा रहा है । इस तारतम्‍य में उमरिया पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रतिपाल सिंह महोबिया व अनु. वि. पुलिस अधिकारी श्री नागेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में उमरिया पुलिस द्वारा जिले में यातायात जागरूकता अभियान चलाया जाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ सख्‍त चालानी कार्यवाहियां की जा रहीं हैं ।  

इसी क्रम में यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक सी. के. तिवारी एवं थाना यातायात बल द्वारा उमरिया शहर में वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूकता का पाठ पढ़ाया जाकर उन्‍हें दो पहिया चलाते समय हेलमेट लगाने, मोटर सायकिल में तीन सवारी नहीं चलने, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट बांधने, शराब पीकर वाहन न चलाने, बिना ड्राइविंग लाइसेंस एवं बिना बीमा वाहन न चलाने, ऑटो टैक्सी वाहनों में ओवर सवारी नहीं चलाने जैसे नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है ।

साथ ही यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जा रही है जो दिनांक 01.01.2025 से आज दिनांक 16.01.2025 कुल 417 वाहनों की चालानी कार्यवाही कर 262900 रुपये समन शुल्क वसूल किया जाकर निर्धारित मद में जमा कराये गए है एवं  आज दिनांक 17.01.2025 को क़स्बा उमरिया के गाँधी चौक, न्यायलय चौक, नया बस स्टैंड, पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पंप, रानी दुर्गावती चौक में दो पहिया वाहन चालकों जो हेलमेट लगा कर चल रहे है व चार पहिया वाहन चालक जो सीट बेल्ट लगाकर चल रहे है एवं जो यातायात नियमों का पालन कर रहे है उन्हें थाना यातायात स्टॉफ एवं खेल युवा कल्याण विभाग के सदस्यो द्वारा गुलाब का फूल दिया जाकर सम्मान किया गया । जिले के माननीय मानपुर विधायक एवं नागरिक द्वारा पुलिस की इस पहल  की सराहना की उमरिया पुलिस द्वारा वाहन चालकों को हिदायत दी गई है कि वहानों पर अवैध रूप से लगाये गये हूटर, काली फिल्‍म, मॉडिफाई सयलेंसर आदि को वाहन से निकाल लें, नहीं तो उन्‍हें जप्‍त कर सख्‍त चालानी कार्यवाही की जावेगी । साथ ही वाहन चालकों से अपील है कि यातायात नियमों का पालन करें एवं एक जिम्मेदार नागरिक बने क्योंकि यातायात नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है ।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button