राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

सबका साथ सबका विकास को मूल मंत्र मानकर समाज के सभी वर्गो के लिए सरकार संचालित कर ही है योजनाएः राज्यमंत्री अरिवार

 

सिंगरौली

ग्रामीण क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता है सर्वे कर संपत्तियों का सीमांकन आपसी समझौते के साथ किया गया। स्वामित्व पत्र एक पत्र ही नहीं बल्कि आधुनिक तकनीक से देश के गांव के विकास का एक मानचित्र है तथा मेरी संपत्ति मेरा अधिकार विकसित गांव का आधार होने के साथ ही गांव का आर्थिक संरक्षण भी करता है उक्त आशय का उद्बोधन स्वामित्व योजना के तहत देश भर के 50000 से अधिक गांव के 65 लाख हितग्राहियों को स्वामित्व योजना कार्ड वितरण समारोह के दौरान हितग्राहियों को वर्चुअली माध्यम से संबोधित करते हुयें देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कही।

     प्रधानमंत्री ने कहा कि डिजिटल रिकॉर्ड ड्रोन के माध्यम से सर्वे कर बनाए जा रहे हैं यह सभी मानचित्र गांव में जमीनी विवादों को खत्म करते हैं साथ ही सामाजिक एकता एवं शांति को बढ़ावा देते हैं  उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना 5 वर्ष पहले शुरू की गई थी इसके तहत घर का कानूनी प्रमाण पत्र बनाया जाता है  पिछले 5 वर्ष में डेढ़ करोड़  से अधिक कार्ड बनाए गए हैं। उन्होने कहा कि  संपत्ति कार्ड के कई लाभ है इसका सबसे विशेष लाभ है कि यह परिवार की आय को बढ़ाता है जमीनी दस्तावेज होने के कारण संपत्ति के मालिक को बैंकों के माध्यम से आसानी से लोन मिल जाता है जिसकी मदद से वह अपना स्वंय का व्यवसाय स्थापित कर अपनी आमदनी को बढ़ा सकते हैं प्रधानमंत्री ने कहा कि पक्का प्रॉपर्टी कार्ड बनने से क्षेत्र की विकास की योजना बनाने में आसानी होती है। इसकी सहायता से आपदा प्रबंधन बेहतर होता है। एवं आपादा में क्षतिग्रस्त सम्पत्ति का पक्का विवरण होने मुआवजा भी समय पर उपलंब्ध कराया जा सकेगा।

 वही  सिवनी जिले में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से हितग्राहियों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वर्चुअली संबोधित करते हुयें कहा कि स्वामित्व प्रमाण पत्र भू अधिकार ही नही अपुति स्वाभिमान का भी अधिकार है। उन्होंने कहा कि पहले बिना पट्टे की जमीन पर बने घरो का अधिकार उन घरो में रहने वाले परिवारो को नही मिलता था। लेकिन स्वामित्व योजना के माध्यम से यह सम्पत्ति  अधिकार भी घर के मालिक को मिला है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार महिला,गरीब, किसान एवं युवाओं को प्राथमिकता देते हुये उनके समुचित विकास के लिए कार्यरत है। वही किसानो की  आय को दोगुना करने के लिए खेतो की सिचाई से लेकर उनके फसलो के उपार्जन तक की जिम्मेदारी राज्य सरकार उठा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार महिला शासक्तिकरण के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही जिनमे लाडली बहना योजना, उज्जवला योजना का लाभ देकर उनको आत्म निर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

युवाओं के लिए इन्वेस्टर समिट
 आयोजित कर रोजगार के अवसर उपलंब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। सिंगरौली जिलें में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन अटल सामुदायिक भवन बिलौजी में मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार के मुख्य अतिथि एवं सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम निवास शाह, देवसर विधानसभा के विधायक राजेन्द्र मेश्राम,  कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, प्र्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह, के गरिमामय उपस्थित आयोजित हुआ।

 समारोह में उपस्थित हितग्राहियों को संबोधित करते हुयें राज्य मंत्री वन एवं पर्यावरण श्री अहिरवार ने कहा कि सबका साथ सबका विकास को मूलमंत्र मानकर  समाज के  सभी वर्गों के लिए सरकार योजनाएं ला रही है ताकि समाज के सभी वर्गो का समुचित विकास हो सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी का सकल्प है कि गाव का कोई भी गरीब बिना माकान, भू अधिकार के नही रहेगा। इसी संकल्प को साकर करने के लिए आज प्रधानमंत्री जी गाव के गरीबो को स्वामित्व योजना के तहत भू स्वामी बनाने का अधिकार प्रदान कर रहे है। उन्होने कहा कि मुझे आनंद का अनुभव हो रही कि प्रधानमंत्री जी द्वारा आज अपने कर कमले से सिंगरौली जिले कें 130 ग्रामों के  1130 हितग्राहियों को  प्रॉपर्टी कार्डों का वितरण किया गया।

 राज्य मंत्री श्री अहिरवार ने कहा कि सिंगरौली जिले के विकास के लिए राज्य सरकार कई कार्य कर रही है जिनमे  माइनिंग कॉलेज वा मेडिकल कालेज की स्थापना जिलें के लिए  सबसे बड़ी सौगत है। उन्होंने कहा कि जिले में शिक्षा के स्तर को उठाने के लिए  सीएम राईज विद्यालायों के माध्यम से शिक्षा के स्तर को बढ़ाया जा रहा है वही विद्युतीकरण करके जिले के दूरस्थ मझरे टोलो में  स्थित घरों तक बिजली पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा विगत माह में रीवा जिले में आायेजित इन्वेस्टर मीट के माध्यम से रोजगार बढ़ाने एवं युवाओं को रोजगार दिलाने की पहल भी की जा रही है वंचित वर्गों को आगे बढ़ाने हेतु कच्चे से पक्के मकान बनाना। साथ ही गरीबो को देश के बड़े अस्पतालो मे गंभीर बिमारिये को ईलाज हो सके इसके  लिए आयुष्मान कार्ड योजना के माध्यम से  5 लाख रूपये निःशुल्क उपचार की सुविधा उपलंब्ध कराया जा रहा है। संपत्ति कार्ड के माध्यम से गरीब पिछड़े आदिवासी पारिवारिक परिवारों को आर्थिक गतिविधि करने हेतु रास्ते खुले हैं।  वही कार्यक्रम में उपस्थित हितग्राहियों को सिंगरौली विधानसभा के विधायक एवं देवसर विधानसभा के विधायक ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता अभियान एवं नशामुक्ति की शपथ ली गई।

 कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को लाईव टेलीकास्ट के माध्यम से हितग्राहियो सहित उपस्थित जन प्रतिनिधियो के द्वारा देखा एवं सुना गया। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, देवसर विधानसभा के पूर्व विधायक सुभाष बर्मा, अध्यक्ष जनपद पंचायत बैढ़न श्रीमती सरिता सिंह, जनपद पंचायत चितरंगी की अध्यक्ष सिया दुलारी, अपर कलेक्टर अरविंद झा, पी.के सेन गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार बर्मा, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेंय, एसडीएम राजेश शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर नंदन तिवारी, अरविंद द्विवेदी, तहसीलदार रमेश कोल, प्रीति सिकरवार, नागेश्वर पनिका, लोक सेवा प्रबंधक रमेश पटेल, वरिष्ट समाजसेवी के.के कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित रहे।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button