RO.NO. 13073/99
राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल स्थित वाजपेयी नगर, ईदगाह हिल्स में स्थानीय लोगों के साथ सुना “मन की बात“ कार्यक्रम

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल स्थित वाजपेयी नगर, ईदगाह हिल्स में स्थानीय लोगों के साथ सुना “मन की बात“ कार्यक्रम

– प्रधानमंत्री जी की “मन की बात“ कार्यक्रम सभी के लिए प्रेरणादायी है
– गरीब कल्याण के लिए समग्र रूप से कार्य कर रही है राज्य सरकार
– प्रधानमंत्री जी ने स्टार्टअप सेंटर के रूप में ग्वालियर व रातापानी टाइगर रिजर्व का किया उल्लेख
– डॉ. मोहन यादव

भोपाल
 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को भोपाल के ईदगाह हिल्स स्थित वाजपेयी नगर के योग केंद्र में स्थानीय लोगों के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की “मन की बात“ कार्यक्रम को सुना। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने “मन की बात“ को सुनने के बाद कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने “मन की बात“ में रातापानी टाइगर रिजर्व का उल्लेख करते हुए कहा है कि भारतीय संस्कृति और विरासत आस-पास के पशु-पक्षियों के साथ स्नेह से रहना सिखाती है। देश में दो नए टाइगर रिजर्व की शुरुआत वनस्पति और जीव जगत के संबंधों को अधिक समृद्ध करेगा। प्रधानमंत्री जी की मन की बात सभी के लिए प्रेरणायी है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने भारत में बन रहे नए स्टार्टअप सेंटर्स के अंतर्गत देश के 7 शहरों में ग्वालियर का भी उल्लेख किया। उन्होंने स्टार्टअप इंडिया के 9 साल पूरे होने पर कहा कि स्टार्टअप कल्चर केवल बड़े शहरों तक सीमित नहीं हैं, अपितु इसका विस्तार टायर-2 और टायर-3 शहरों में भी हो रहा है। इन शहरों के स्टार्टअप में आधे से ज्यादा नेतृत्व बेटियां कर रही हैं। मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार गरीब कल्याण के लिए समग्र रूप से कार्य कर रही है।  
प्रधानमंत्री जी द्वारा मताधिकार के उपयोग की अपील लोकतंत्र को और मजबूत बनाएगी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों को गणतंत्र दिवस की अग्रणी शुभकामनाएं दीं और संविधान सभा के सदस्यों के विचारों को उनकी ही वाणी में सुनवाया। उन्होंने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के संबंध में देशवासियों से अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में मताधिकार का उपयोग करने की प्रधानमंत्री जी की अपील लोकतंत्र को और मजबूत बनाएगी। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने प्रयागराज में जारी महाकुंभ के साथ ही पुष्करम् और गंगासागर मेला का उल्लेख करते हुए कहा कि यह सामाजिक मेल-जोल सद्भाव और एकता को बढ़ाने वाले पर्व हैं। उन्होंने स्पेस टेक्नॉलॉजी में स्थापित हो रहे नए कीर्तिमान के लिए वैज्ञानिकों को शुभकामनाऐं दीं।
सुभाषचंद्र बोस से प्रेरणा लें युवा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग के अंतर्गत युवाओं से स्टार्टअप, संस्कृति, युवा, नारी शक्ति औऱ अधोसंरचना जैसे विषयों पर हुए विचारों के आदान-प्रदान को यादगार बताया है। उन्होंने मन की बात में अंडमान-निकोबार में स्व-सहायता समूहों द्वारा किए जा रहे नवाचार सहित राज्यों में हो रही पहलों का भी उल्लेख किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 23 जनवरी को आ रही जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का उल्लेख करते हुए युवाओं से उनके बारे में अधिक से अधिक पढ़ने तथा उनके जीवन से निरंतर प्रेरणा लेने का आहवान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं भी युवाओं का आह्वान करता हूं कि वे नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जीवन से प्रेरणा लें।
गरीब कल्याण के लिए समग्र रूप से कार्य कर रही है राज्य सरकार
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम सभी के लिए प्रेरणादायी है। इससे विभिन्न राज्यों में हो रहे नवाचारों और व्यक्तिगत स्तर पर जनसामान्य द्वारा की जा रही पहल की जानकारी प्राप्त होती है। प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम में प्रदेश में आरंभ हुए रातापानी टाइगर रिजर्व और ग्वालियर का स्टार्टअप सेंटर के रूप में उल्लेख करने से सभी प्रदेशवासियों को प्रोत्साहन प्राप्त हुआ है। प्रदेश वन्य जीवों की दृष्टि से निरंतर समृद्ध हो रहा है। स्टार्टअप के साथ-साथ युवाओं को कौशल विकास और स्वावलम्बन के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। बहन-बेटियों को लाड़ली बहना योजना का लाभ दिलाया जा रहा है। उन्हें उद्योगों में रोजगार दिलाने के लिए भी व्यवस्था की जा रही है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार गरीब कल्याण के लिए समग्र रूप से कार्य कर रही है।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती मालती राय, पार्टी के प्रदेश मंत्री श्री राहुल कोठारी एवं प्रदेश प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश केसवानी सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.NO. 13073/99

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button