भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टीम ने पहले टी20 मैच के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया, ओपनिंग करेगी ये जोड़ी
कोलकाता
भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टीम ने पहले टी20 मैच के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. यह मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होना है. इंग्लैंड की ने बुधवार को मैच से एक दिन पहले टीम की घोषणा की. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत के खिलाफ शुरू होने वाले पहले टी 20 मैच के लिए लंकाशायर के फिल सॉल्ट विकेटकीपिंग करेंगे. वहीं नॉटिंघमशायर के बेन डकेट के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे. वहीं कप्तान जोस बटलर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. इसके अलावा प्लेइंग 11 में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड को भी जगह मिली है. जोफ्रा आर्चर ने भारत की धरती पर आखिरी बार 20 मार्च 2021 को टी20 में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया था. ऐसे में वो भारत की धरती पर करीब 4 साल बाद क्रिकेट खेलने उतर रहे हैं. वह अपनी तेज रफ्तार की गेंदों से भारतीय टीम के लिए मुसीबत बन सकते हैं.
भारत के कप्तान सूर्या, उपकप्तान अक्षर
टी20 सीरीज में टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे. जबकि अक्षर पटेल को इस सीरीज के लिए उप-कप्तान बनाया गया है.टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी शामिल किया गया है. शमी 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के बाद एक्शन से दूर थे. 34 वर्षीय मोहम्मद शमी लगभग 14 महीने बाद भारतीय टीम में लौटे हैं. शमी ने 2023 के वर्ल्ड कप के बाद सर्जरी कराई थी. शमी बाएं घुटने में सूजन के कारण हालिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी जाने से चूक गए थे. चयनकर्ताओं ने इस टी20 सीरीज के लिए दूसरे विकेटकीपर के तौर पर ध्रुव जुरेल को चुना है. वहीं संजू सैमसन फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर के तौर पर टीम का हिस्सा हैं.
ध्रुव जुरेल को जितेश शर्मा की जगह शामिल किया गया है, जो साउथ अफ्रीका टूर पर टी20 टीम का हिस्सा थे. ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को भी रमनदीप सिंह की जगह टीम में शामिल किया गया है. नीतीश ऑस्ट्रेलिया दौरे के मद्देनजर साउथ अफ्रीका सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं बन सके थे. उधर ऑलराउंडर शिवम दुबे भी टी20 टीम में जगह बनाने में सफल नहीं रहे. रियान पराग चोट के कारण टीम का हिस्सा नहीं बन पाए.
पहले T20 के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI: बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेट कीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
इंग्लैंड का भारत दौरा
पहला टी20- 22 जनवरी- कोलकाता
दूसरा टी20- 25 जनवरी- चेन्नई
तीसरा टी20- 28 जनवरी- राजकोट
चौथा टी20- 31 जनवरी- पुणे
पांचवा टी20- 2 फरवरी- मुंबई
पहला वनडे- 6 फरवरी- नागपुर
दूसरा वनडे- 9 फरवरी- कटक
तीसरा वनडे- 12 फरवरी- अहमदाबाद