कल 24 जनवरी को दुर्ग जिला दवा विक्रेता संध कर रहा है रक्तदान शिविर का आयोजन

दुर्ग-“रक्तदान महादान”की उक्ति को चरितार्थ करते हुए अखिल भारतीय दवा विक्रेता संघ एवं छत्तीसगढ़ केमिस्ट एंड डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिशन के बैनर तले,दिनांक 24 जनवरी 2025,दिन शुक्रवार को सुबह 10 बजे से सांय 4 बजे तक,जिला चिकित्सालय दुर्ग में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है.अखिल भारतीय दवा विक्रेता संघ अपने स्थापना के 50 वर्ष पूरे करने जा रहा है.साथ ही अखिल भारतीय दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष जे.एस.शिंदे के 75 वे जन्म दिवस के अवसर पर पूरे भारतवर्ष में 75000 यूनिट ब्लड डोनेशन का लक्ष्य रखा गया है.इस लक्ष्य को पूरा करते हुए इसे गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल कराने का भी प्रयास किया जा रहा है.एक बातचीत में दुर्ग जिला दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष वकार हसन,सचिव दीपक बंसल एवं कोषाध्यक्ष सत्येन्द्र जैन ने बताया कि रक्तदान में एसोसिएशन के सदस्यों के साथ परिवार के सदस्य भी हिस्सा ले रहे है,साथ ही अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रक्तदान करने का आग्रह लोगों से किया है.