विद्या भारती संस्कार केंद्र का तीन दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग हुआ संपन्न

भिलाई-सुन्दर विहार फेज 2 में स्थित सरस्वती विहार यूनिट 2 में महावीर बाल कल्याण समिति द्वारा विद्या भारती संस्कार केंद्र का तीन दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन 18 जुलाई से 20 जुलाई 2025 तक किया गया.18 जुलाई को उद्घाटन सत्र के अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में प्रांतीय संस्कार प्रमुख चन्द्रकुमार डडसेना के साथ विजय चौधरी,गिरिजा शंकर सिंह,अजय केडिया हरीश चंद्र साहू एवं सुश्री गुंजा बया उपस्थित थीं.कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती एवं भारत माता के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ.मुख्य वक्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश भर में सरस्वती शिशु मंदिर संस्कार केंद्र के माध्यम से सेवा भाव से चुनौती पूर्ण क्षेत्र में निशुल्क शिक्षा एवं संस्कार देने का कार्य कर रही है.विजय चौधरी ने अपने उद्बोधन में बताया सरस्वती शिशु मंदिर कैलाश नगर चार सेवा बस्ती में संस्कार केंद्र चलाएगी.गिरिजा शंकर सिंह एवं हरिश्चंद्र साहू ने भी अपने विचार ब्यक्त किये.

इस प्रशिक्षण वर्ग में विद्याभारती संस्कार केन्द्र के राजनंदगांव,दुर्ग,कवर्धा,बालोद,बेमेतेरा,खैरागढ़-गंडई एवं मानपुर-मोहला आदि सहित सात जिलो से आये 50 प्रशिक्षार्थियो ने भाग लिया.प्रशिक्षको में चन्द्रकुमार डडसेना,लखन पटेल,शत्रुघ्न देवांगन एवं कृत कुमार साहू शामिल थे.वर्ग का समापन 20 जुलाई को हुआ.समापन अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में विद्या भारती के प्रांतीय अध्यक्ष राम भरोसे सोनी एवं तृष्णा गोडबोले उपस्थित थीं.अपने उद्बोधन में रामभरोसे सोनी ने कुटुंब प्रबोधन,पर्यावरण,समरसता,नागरिक कर्तव्य सहित सेवाकार्य के बारे में लोगों को बताया.समापन अवसर पर प्रशिक्षको को उपहार देकर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर छबिनाथ सिंह,रामजी साहू,सुश्री गुंजा बया,मनोज सिन्हा,पुरषोत्तम राव,संतोष पाण्डेय,अजय केडिया,शम्भुनाथ साहा,दिनेश पुरवार,संतोष पाण्डेय,श्रीमती अंजू केडिया,श्रीमती निशा चौधरी,श्रीमती शैल तिवारी,श्रीमती मिटठू चंदा,पूनम तिवारी,शारदा कन्नौजिया आदि सहित बड़ी संख्या में आचार्य एवं दीदी उपस्थित थीं.समापन अवसर पर विजय चौधरी ने आभार ब्यक्त किया.




