राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री मोदी के सुशासन और समता मूलक समाज की अवधारणा पर देश बढ़ रहा है आगे : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सुशासन और समता मूलक समाज पर देश को आगे बढ़ा रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए 63 प्रकार की विभिन्न योजनाओं जैसे आयुष्मान कार्ड, गरीबी रेखा राशन के लाभ उपलब्ध कराने के लिये राज्य सरकार के प्रतिनिधि घर-घर पहुंच रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र में पक्के मकान उपलब्ध कराने के लिए पुनः सर्वे कराया जा रहा है। राज्य सरकार "जियो और जीने दो" के सिद्धांत पर विश्वास करती है और हर गरीब का जीवन बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव जनकल्याण अभियान के समापन पर इंदौर के गांधी नगर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में इंदौर और उज्जैन संभाग के हितग्राही और नागरिक शामिल हुए। राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राहीमूलक योजनाओं के शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए 11 दिसम्बर, 2024 से 26 जनवरी 2025 तक प्रदेश में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान चलाया गया। इसमें हितग्राहियों को विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम में आए नागरिकों का पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारी सरकार संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर की समरसता और समानता की भावना को केन्द्र में रखकर कार्य कर रही है। बाबा साहेब ने हमें समानता का अधिकार दिलाया और अब प्रधानमंत्री श्री मोदी के "सबका साथ-सबका विकास" मंत्र के साथ प्रदेश सरकार आगे बढ़ रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने बाबा साहेब को वह सम्मान नहीं दिया, जो उन्हें मिलना चाहिए था। हमारी सरकार ने बाबा साहेब के उन स्थानों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित किया है, जो उनके जीवन से जुड़ी हुए है।

प्रदेश में आरंभ किया गया है नशा मुक्ति अभियान
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पक्का मकान, गैस का चूल्हा, 2029 तक प्रतिमाह निशुल्क राशन, बच्चों के अध्ययन के लिए निशुल्क पुस्तकों की व्यवस्था के साथ ही दुग्ध-उत्पादन में वृद्धि के लिए 10 से अधिक गाय पालने वालों को अनुदान की व्यवस्था की जा रही है। हर गरीब, किसान, युवा और बहनों का भला करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार लाड़ली बहनों के माध्यम से हर महीने रक्षाबंधन मना रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि नशा नाश की जड़ है, अतः प्रदेश में नशा मुक्ति अभियान आरंभ किया जा रहा है। शराब दुकानों को हतोत्साहित कर दूध के उत्पादन को प्रोत्साहित करना हमारा उद्देश्य है। इससे बहन-बेटियों की सुरक्षा, सम्मान और सम्पन्नता सुनिश्चित होगी और परिवारों का जीवन बेहतर होगा। राज्य सरकार ने नशा के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत ही धार्मिक शहरों से यह अभियान आरंभ किया है।

युवा, महिला, अन्नदाता और गरीब कल्याण के लिए मिशन मोड में कर रहे है कार्य
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सामाजिक समरसता, गरीबों की बेहतरी, युवाओं को रोजगार और सभी के जीवन में सकारात्मक बदलाव के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी की मंशा के अनुसार मिशन मोड में कार्य किया जा रहा है। युवा मिशन के अंतर्गत तकनीकी रूप से दक्ष युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार कार्य दिया जा रहा है। बड़ी संख्या में शासकीय नौकरियों के साथ ही औद्योगीकरण के माध्यम से निजी क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर सुनिश्चित करने के लिए गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। युवा रोजगार देने वाला बने, इस लक्ष्य के लिए युवाओं में उद्यमिता को प्रोत्साहित करने का कार्य हो रहा है। युवाओं के साथ ही महिला सशक्तिकरण, अन्नदाता किसानों और गरीब कल्याण के लिए भी मिशन मोड में कार्य करने के लिए 56 विभागों को चार भागों में बांटते हुए योजनाओं और कार्यक्रमों का समग्रता में संचालन कर प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में बदलाव की दिशा में कार्य जारी है।

"हर हाथ को काम और हर खेत को पानी" राज्य सरकार का लक्ष्य
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि "हर हाथ को काम, हर खेत को पानी", राज्य सरकार का लक्ष्य है। इसी उद्देश्य से प्रदेश में विश्व के पहले नदी जोड़ो अभियान का क्रियान्वयन हो रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने बुंदेलखंड की धरती में सिंचाई सुविधा के लिए एक लाख करोड़ रुपए मध्यप्रदेश को उपलब्ध कराये हैं। राज्य सरकार जंगल बचाने और पलायन रोकने की दिशा में भी संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है।

जापान के उद्योग समूह अपनी उन्नत तकनीक के साथ प्रदेश में कार्य करने के इच्छुक
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश के औद्योगिक विकास को गति प्रदान करने के लिए जापान के उद्योग समूह अपनी उन्नत तकनीक के साथ प्रदेश में कार्य करने के इच्छुक हैं। इसका लाभ लेते हुए राज्य में औद्योगिक गतिविधियों के विस्तार के लिए जापानी उद्योग समूहों को आमंत्रित करने के उद्देश्य से वे जापान जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विद्यमान बौद्धिक क्षमता, युवाओं के सामर्थ्य और उद्योगों के लिए विद्यमान सकारात्मक वातावरण के कारण प्रदेश को चार लाख करोड़ रूपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। इससे 3 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी 24 और 25 फरवरी 2025 को भोपाल में होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पधार रहे हैं।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button