RO.NO. 13129/116
शिक्षा

सीबीएसई बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल होसकता है जारी

नई दिल्ली
सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत 15 फरवरी से होने जा रही है। इस बार दोनों ही कक्षाओं को मिलाकर बोर्ड परीक्षाओं में 44 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। चूंकि अब बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने में कुछ ही दिन शेष हैं ऐसे में स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड जारी होने का बेसब्री से इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विद्यार्थियों का यह इंतजार कभी भी खत्म हो सकता है। बोर्ड की ओर से एडमिट कार्ड सीबीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.gov.in पर उपलब्ध करवाए जाएंगे।

स्टूडेंट्स कहां से प्राप्त कर सकेंगे एडमिट कार्ड
रेगुलर मोड में पढ़ रहे छात्रों को बता दें कि उनको एडमिट कार्ड अपने संबंधित स्कूल से प्राप्त करने होंगे। वे स्वयं से प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। प्रवेश पत्र जारी होने के बाद स्कूल अपने सभी छात्रों के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उनमें वितरित कर दें। इसके अलावा प्राइवेट मोड में पढ़ रहे छात्रों को एडमिट कार्ड स्वयं ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड करना होगा। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए छात्रों को लॉग इन डिटेल दर्ज करनी होंगी।

इन स्टेप्स से डाउनलोड कर सकेंगे प्रवेश पत्र
सीबीएसई 10th 12th एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर विजिट करना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर परीक्षा संगम पोर्टल पर क्लिक करें।
अब अगले पेज पर कंटीन्यू पर क्लिक करें और प्री एग्जाम एक्टिविटी पर क्लिक करें।इसके बाद एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
मांगी गई डिटेल (स्कूल विवरण) भरकर सबमिट करें।
इसके बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

इन डेट्स में होंगी 10वीं एवं 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं
सीबीएसई की ओर से कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी से लेकर 18 मार्च 2025 तक करवाया जायेगा। इसके अलावा 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर 4 अप्रैल 2025 तक चलेंगी। छात्र ध्यान रखें कि वे जब भी एग्जाम देने केंद्र पर जाएं तो अपना एडमिट कार्ड अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं, बिना प्रवेश पत्र के आपको परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा और आप एग्जाम देने से वंचित हो जाएंगे।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.NO. 13129/116

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button