राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

झारखंड में एक बार फिर एक आदिवासी बेटी की अस्मत लूटने के बाद उसे मार डाला

गोड्डा
झारखंड में एक बार फिर एक आदिवासी बेटी की अस्मत लूटने के बाद उसे मार डाला गया है। गोड्डा जिले के सुंदर पहाड़ी थाना क्षेत्र के तसरिया गांव यह घटना हुई है। किशोरी के परिजनों का आरोप है कि दूसरे समुदाय का एक लड़का उनकी को उठा ले गया और रेप के बाद मार डाला। घटना की सूचना के बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और मामले को लेकर जांच में जुट गई है। फिलहाल किशोरी के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

घटना को लेकर किशोरी की मां ने बताया कि दूसरे समुदाय के युवक अनवर अंसारी मेरी बेटी को जबरदस्ती अपने घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म कर उसे दवा खिलाकर मार डाला। उन्होंने बताया कि वे दोनों कुछ दिनों से साथ थे। फोन पर बात करते थे , लेकिन मेरी बेटी उसके साथ रहना नहीं चाहती थी। वह अपने जाति के लड़के के साथ शादी करना चाहती थी। गुरुवार को अनवर जबरदस्ती उसको लेकर गया और उसके साथ गलत काम कर उसे दवा देकर मार डाला। जब मौत हो गई तो शव को लेकर पहुंचा दिया। घटना के बाद से पूरा परिवार सदमे में है।

एक किशोरी की इस प्रकार से मौत होने की सूचना के बाद आसपास के इलाके के लोग भी पहुंचे और आक्रोश जाहिर किया। हालांकि घटना को लेकर पुलिस हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है। सभी से पूछताछ कर रही है। हालांकि शव के पोस्टमार्टम के बाद ही सब कुछ सामने आ पाएगा कि किशोरी की मौत कैसे हुई है ।

गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने इस घटना को लेकर एक बार फिर बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा उठाया। दुबे ने एक्स पर लिखा, 'हमारे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के विधानसभा क्षेत्र बरहेट की यह घटना है। गोड्डा मेरा भी जिला है, कॉग्रेस के नीतियों के कारण पूरा संथालपरगना बांग्लादेशी घुसपैठिया से भर चुका है, आदिवासी लड़कियों के साथ जबरन शादी, बलात्कार, जमीन हथियाना आम बात है। आदिवासी की संख्या 45 प्रतिशत से घटकर केवल 25 प्रतिशत रह गई है।जार्ज सोरोस, बंग्लादेश के प्रधानमंत्री युनूस व कांग्रेस की तिकड़ी हमारा अस्तित्व समाप्त कर देगी।'

वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी ने राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि झारखंड में आदिवासी बेटियों के बलात्कार और उनकी हत्या का सिलसिला कब रुकेगा? महिलाओं को 2500 के सहायता की आड़ में आप आदिवासी बेटियों के साथ हो रहे अत्याचार को नहीं छुपा सकते। यदि महिला सम्मान के नाम पर आपको वाहवाही लूटने का शौक है, तो आदिवासी बेटियों के हत्या की जिम्मेदारी भी आपके सिर माथे ही मढ़ी जाएगी!

उन्होंने लिखा, 'पहले दिलदार अंसारी और शाहरुख ने बेटियों की हत्या की… अब अनवर अंसारी ने बरहेट विधानसभा क्षेत्र की एक नाबालिग आदिवासी बेटी के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी। यूं तो आपको बिगड़ती कानून व्यवस्था, बढ़ते अपराध से कोई लेना देना नहीं रहता, लेकिन यह शर्मनाक मामला आपके विधानसभा क्षेत्र का है इसलिए यह आपका नैतिक कर्तव्य है कि पीड़ित परिजनों के पास जाकर उन्हें न्याय दिलाने की हिम्मत जुटाएं।'

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button