श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में बजट पर हुयी चर्चा,मध्यमवर्ग के लिए बताया लाभकारी बजट

भिलाई-स्थानीय श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में वाणिज्य विभाग के तत्वाधान में बजट पर चर्चा का आयोजन किया गया।विभागाध्यक्ष डॉ संजू सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि संसद में प्रस्तुत आज बजट को विश्वविद्यालय के अधिकारियों, प्राध्यापकों एवं छात्रों ने देखा और उसके प्रावधानों पर त्वरित चर्चा की।
डॉ धनेश जोशी ने कहा कि विधार्थियों,महिलाओं,और सीनियर सिटीजन के हितों को इस बजट में महत्व दिया गया है।रख तरफ ब्याज के कर में राहत दी गई है तो टी वी,मोबाइल,इलेक्ट्रिक उपकरण जिनका ज्यादा उपयोग होता है छूट दी गई है।राष्ट्रीय जैवविविधता मिशन की स्थापना भी सराहनीय है।
डॉ रवि श्रीवास्तव ने पी एम रिसर्च फेलोशिप दस हजार करने एवं चिकित्सा उपकरणों में छूट को अच्छा कदम बताया।छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ प्राची निमजे ने कैंसर की 36 दवाओं को सस्ती करने अतः 52 पर्यटन स्थलों के विकास को अच्छा बताया।
विश्वविद्यालय के डायरेक्टर विकास डॉ सुशील चंद्र तिवारी ने मध्यमवर्ग को आयकर में राहत देने तथा बुजुर्गों को टैक्स छूट की सीमा एक लाख करने को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था को विकसित भारत के लक्ष्य को ध्यान में रख कर आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।
कुलसचिव पी के मिश्रा ने कर राहत की चर्चा करते हुए पुरानी और नई आयकर योजनाओं के अंतर पर प्रकाश डाला।उन्होंने टी डी एस,टी सी एस में राहत को अच्छा बताया।चर्चा में बजट की उन उम्मीदों पर भी विचार रखे गए जो व्यापारियों,किसानों एवं महिलाओं ने सोच रखी थी।इस बजट में बुजुर्गों एवं नौकरीपेशा कमचारियों को दी गई आयकर राहत को सभी ने सराहा ।वाणिज्य संकाय के विधार्थियों एवं शोधार्थियों ने भी रुचि ली और सहभागिता दी।विभागाध्यक्ष डॉ संजू सिंह ने आभार प्रदर्शन किया।