RO.NO. 13207/103
छत्तीसगढ़बीजापुर

पश्चिम बस्तर डिवीजन एरिया में हुई मुठभेड़ में 08 पुरुष माओवादी हुए ढेर, मुठभेड़ में कई और नक्सलियों के मारे जाने अथवा घायल होने की संभावना 

मुठभेड़ में मारे गयें 05 लाख के इनामी माओवादी पश्चिम बस्तर डिवीजन गंगलूर एरिया कमेटी एसीएम समेत मिलीशिया कंपनी के सदस्य 

मुठभेड़ के दौरान दो डीआरजी जवानों को मामूली चोटें आईं l घायलों जवानों की हालत खतरे से बाहर और सामान्य है 

बीजापुर-नक्सल विरोधी सर्च अभियान के तहत् जिला बीजापुर के थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत तोड़का, कोरचोली के जंगलों में गंगालूर एरिया कमेटी के माओवादी डीवीसीएम दिनेश मोड़ियम एवं अन्य सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी बीजापुर, एसटीएफ ,कोबरा 202 एंव केरिपु 222 बटालियन की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी ।अभियान के दौरान दिनांक 01/02/2025 के प्रातः लगभग 08:30 बजे थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत तोड़का के जंगल में माओवादियों एवं सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जो रूक-रूक कर चलती रही ।

मुठभेड़ समाप्ति उपरांत सभी टीमों द्वारा सर्च करने पर 08 हार्डकोर माओवादियों का शव हथियार एवं अन्य सामग्री सहित बरामद हुआ ।मुठभेड़ में मारे गये माओवादी पश्चिम बस्तर डिवीजन के गंगालूर एरिया कमेटी एसीएम समेत मिलीशिया कंपनी के सदस्य है ।जिनमें शामिल है-

1. कमलेश नीलकंठ उम्र 24 वर्ष, पश्चिम बस्तर डिवीजन, गंगालूर,एरिया कमेटी, ACM ईनाम 05.00 लाख रूपये
2. ताती कमलू पिता सोमा उम्र 30 वर्ष, पश्चिम बस्तर डिवीजन, गंगालूर LOS सदस्य, ईनाम 03.00 लाख
रूपये
3. मंगल ताती पिता सुक्कु ताती उम्र 35 वर्ष पश्चिम बस्तर डिवीजन, गंगालूर LOS सदस्य, ईनाम – 03.00 लाख रूपये
4. लच्छु पोटाम पिता बुड़ता उम्र 40 वर्ष ,मिलिशिया कमाण्डर, पश्चिम बस्तर डिवीजन, मिलिशिया कंपनी, ईनाम-01.00 लाख रूपये
5. शंकर ताती पिता सुक्कू ताती उम्र 26 वर्ष, पश्चिम बस्तर डिवीजन, आरपीसी उपाध्यक्ष, ईनाम 01.00 लाख रूपये
6. राजू ताती पिता सुक्कू ताती, पश्चिम बस्तर डिवीजन, सावनार आरपीसी उपाध्यक्ष, ईनाम -01.00 लाख
7. विज्जू पदम पिता मुन्ना पदम उम्र 22 वर्ष, पश्चिम बस्तर डिवीजन, मिलिशिया कंपनी सदस्य, ईनाम 01.00 लाख रूपये
8. सन्नू ताती पिता स्व0मासा उम्र 40 वर्ष पश्चिम बस्तर डिवीजन, जनताना सरकार कमाण्डर सावनार आरपीसी, ईनाम 01.00 लाख रूपये

बरामद हथियार व नक्सल अन्य सामग्री का विवरणः-
01. 01 नग INSAS रायफल 03 मैगजीन
02. 02 नग 12 बोर रायफल एवं सेल
03. 01 नग बीजीएल लांचर, 10 नग सेल एवं पोच के
04. 04 नग Muzzle Loading Rifle
05. स्केनर सेट
05. भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, माओवादी साहित्य, दैनिक उपयोगी सामान बरामद ।

पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ0 जितेन्द्र कुमार यादव द्वारा मुठभेड़ के सबंध में जानकारी देते हुए अवगत कराया गया है कि जिला बीजापुर के थाना गंगालूर क्षेत्र के तोड़का-कोरचोली के जंगल में पश्चिम बस्तर डिवीजन के DVCM दिनेश मोड़ियम, PLGA कंपनी नम्बर 02, PLGA Platoon & Militia Company के सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी बीजापुर,एसटीएफ, कोबरा 202 एवं केरिपु 222 की संयुक्त टीम माओवादियों के विरूद्ध अभियान पर निकली थी । अभियान के दौरान सुरक्षा बलो की कार्यवाही में पश्चिम बस्तर डिवीजन के गंगालूर एरिया कमेटी, ACM और मिलिशिया कंपनी के 08 हार्ड कोर माओवादियों को सुरक्षा बलो ने मार गिरया गया । मौके से भारी मात्रा में हथियार,विस्फोटक एवं माओवादी सामग्री बरामद किया गया है।

वर्ष 2024 में नक्सल विरोधी अभियान में प्राप्त बढ़त को आगे बरकरार रखते हुये वर्ष 2025 में भी जिला बीजापुर अंतर्गत सुरक्षा बलों द्वारा प्रभावी रूप से प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के विरूद्ध नक्सल विरोधी अभियान संचालित किये जाने के परिणाम स्वरूप विगत 32 दिनों में कुल 25 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद किये गये, माओवादियों के तमाम साजिश एवं कायराना हरकतों के बावजूद भी सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा मजबूत मनोबल एवं स्पष्ट लक्ष्य के साथ बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा व विकास हेतु समर्पित होकर कार्य किया जा रहा है ।

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. द्वारा बताया गया कि द्वारा बताया गया कि प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादियों संगठन के पास अब हिंसा छोड़कर आत्मसमर्पण करने के अलावा और कोई विकल्प नही बचा है इसलिए माओवादी संगठन से अपील है कि वे तत्काल हिंसात्मक गतिविधियों को छोड़कर समाज की मुख्य धारा में जुडे़ अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहे l

Dinesh Purwar

RO.NO. 13207/103

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button