RO.NO. 13207/103
राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

बिहार-मुख्यमंत्री नीतीश की प्रगति यात्रा पहुंची भागलपुर, पोखर जीर्णाेद्धार एवं खेल मैदान का लोकार्पण और जीविकोपार्जन योजना के बांटे चेक

पटना.

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज भागलपुर जिले से प्रगति यात्रा के चौथे चरण की शुरुआत कर 1234.25 करोड़ की 141 विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन एवं षिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने भागलपुर जिले के इंटर स्तरीय विद्यालय बहादुरपुर, सबौर के खेल मैदान में 1087.41 करोड़ रुपए की लागत से 83 योजनाओं का उद्घाटन तथा 146.84 करोड़ रुपए की लागत से 58 योजनाओंका रिमोट के माध्यम से शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत सबौर प्रखंड के बरारी पंचायत स्थित बहादुरपुर मध्य विद्यालय के पोखर का कराए गए जीर्णाेद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि काफी अच्छे ढंग से इस पोखर का जीर्णाेद्धार एवं सौंदर्यीकरण का काम कराया गया है। इसके किनारे सीढ़ी घाट बन गया है, इससे लोगों को सहूलियत मिल रही है। इस दौरान ज्ञानदीपजीविका महिला ग्राम संगठन को पोखर के रखरखाव एवं प्रबंधन हेतु उत्सव जीविकामहिला मत्स्य उत्पादक समूह को अगले पांच वर्षों के लिए निःशुल्क आवंटन सेसंबंधित आवंटन पत्र मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों को प्रदान किया। विद्यालय परिसरमें बने खेल मैदान का मुख्यमंत्री ने निरीक्षण किया और खिलाड़ियों से बातचीत भीकी। मुख्यमंत्री ने रिमोट के माध्यम से भागलपुर जिला अंतर्गत विभिन्न विकासात्मकयोजनाओं से संबंधित शिलापट्टों का अनावरण कर उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।उच्च विद्यालय बहादुरपुर के प्रांगण में जीविका दीदियों एवं विभिन्न विभागोंद्वारा लगाए गए स्टॉल का मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया। अवलोकन के क्रम मेंमुख्यमंत्री ने 9236 जीविका स्वयं सहायता समूह को 271 करोड़ रुपये का विभिन्नबैंकों से प्रदत्त ऋण का सांकेतिक चेक, 5034 जीविका स्वयं सहायता समूह कोजीविका की ओर से सामुदायिक निवेश निधि के तहत प्रदत 31 करोड़ रुपये कासांकेतिक चेक, सतत् जीविकोपार्जन योजना से लाभान्वित 1165 परिवारों को प्रदत्तजीविकोपार्जन निवेश निधि के तहत 10 करोड़ 47 लाख 30 हजार रुपये कासांकेतिक चेक, सतत् जीविकोपार्जन योजना से लाभान्वित 36 परिवारों को गाय काहस्तांतरण, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना की चाबी, मुख्यमंत्री वास स्थल क्रयसहायता योजना अंतर्गत स्वीकृत्यादेश, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजनाअंतर्गत स्वीकृत्यादेश, एफ0एम0ए0एम0 योजना अंतर्गत 80 प्रतिशत अनुदान पर कृषियंत्र बैंक की स्थापना के तहत 8 लाख रुपये का सांकेतिक चेक, आयुष्मान वय वंदनाकार्ड, मृत्यु लाभ तथा दाह-संस्कार हेतु आर्थिक सहायता अंतर्गत 2 लाख पांच हजाररुपये का सांकेतिक चेक, बिहार लघु उद्यमी योजना अंतर्गत 105 लाभुकों को द्वितीयकिस्त की वितरित राशि के तहत 1 करोड़ 5 लाख रुपये का सांकेतिक चेक, बिहारस्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लाभुकों को प्रदान किया।मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों से बातचीत करते हुए कहा कि आप सभी बहुतअच्छा काम कर रही हैं। वर्ष 2005 में जब हम लोगों को बिहार में काम करने कामौका मिला, उस समय स्वयं सहायता समूहों की संख्या नाम मात्रा थी। हमलोगों नेस्वयं सहायता समूहों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया। इसके लिए वर्ष 2006 मेंविश्व बैंक से कर्ज लेकर स्वयं सहायता समूह के विस्तार का काम शुरू किया गया।हमने ही स्वयं सहायता समूह का नाम जीविका किया और इनसे जुड़ी महिलाओं कोजीविका दीदी नाम दिया। उस समय की केंद्र सरकार ने हमलोगों के इस काम सेप्रेरित होकर पूरे देश में इसका नाम आजीविका किया। जीविका समूह से जुड़करमहिलाओं की स्थिति में काफी परिवर्तन आ रहा है। इससे उनकी आमदनी बढ़ रहीहै। हमलोगों ने शहरी इलाकों में भी जीविका समूह का गठन का काम शुरू करादिया है, जिनसे बड़ी संख्या में महिलाएं जुड़ रही हैं। आप सभी की जो भी जरूरतेंहोंगी उसे सरकार पूरा करेगी। हम चाहते हैं कि बिहार के विकास के साथ-साथमहिलाओं का अधिक से अधिक उत्थान हो।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.NO. 13207/103

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button