मनोरंजन

जावेद अख्तर ने कंगना रनौत के खिलाफ फिर खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, गैर जमानती वारंट की मांग

मुंबई-अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत एक बार फिर मुश्किलों में फंसती हुई दिख रही है। बॉलीवुड गीतकार जावेद अख्तर ने कंगना रनौत के खिलाफ गैर जमानती वारंट की मांग को लेकर एक बार फिर से मुंबई के बांद्रा कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। जावेद अख्तर मानहानि में कंगना मंगलवार को कोर्ट में भी नहीं पहुंचीं। इसके बाद अब इस मामले में एक बार फिर जावेद ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट की मांग कर दी है। कोर्ट ने सांसद को कोर्ट में हाजिर होने के लिए एक बार आखिरी मौका दिया है।

एक्ट्रेस कंगना रनौतऔर लेखक जावेद अख्तर के बीच पिछले काफी समय से कानूनी विवाद चल रहा है। दोनों के बीच 2016 से जुड़े एक मामले को लेकर क्लैश हुआ था जिसके बाद फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर हस्तियों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। मामले की कई बार सुनवाई मगर अभिनेत्री पेशी में हाजिर नहीं हुईं जिसके बाद जावेद अख्तर की तरफ से एक्शन लेने का मांग की गयी।

वहीं कोर्ट में कंगना रनौत का प्रतिनिधित्व करने वाले अधिवक्ता रिजवान सिद्दीकी ने कहा कि अभिनेत्री संसद में उपस्थित थीं, जिसके कारण वह कोर्ट नहीं आ सकीं। हालांकि, अख्तर की ओर से पेश अधिवक्ता जय के भारद्वाज ने रनौत की उपस्थिति के लिए उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी करने की मांग करते हुए एक आवेदन दायर किया।

मजिस्ट्रेट आशीष अवारी ने सिद्दीकी को आवेदन का जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। सिद्दीकी ने एनबीडब्ल्यू जारी करने का विरोध किया। हालांकि, मजिस्ट्रेट ने एनबीडब्ल्यू जारी करने से पहले रनौत को एक आखिरी मौका देने का फैसला किया।

लग चुकीं 40 तारीखें, एक भी दिन नहीं आईं कंगना
कंगना ने अपने वकील रिजवान सिद्दीकी के माध्यम से बांद्रा कोर्ट को सूचित किया कि वह संसद में थीं। इसी वजह से कोर्ट में उपस्थित नहीं हो पाईं।हालांकि, जावेद की ओर से पेश वकील जय के भारद्वाज ने एक आवेदन दायर कर कंगना की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी करने की मांग की। कंगना को कोर्ट में पेश होने की 40 तारीखें दी गईं, लेकिन वह एक भी दिन अदालत में उपस्थित नहीं रहीं।

क्या है पूरा मामला
बता दें कि रनौत और अख्तर के बीच कानूनी लड़ाई मार्च 2016 में अख्तर के आवास पर हुई एक बैठक से शुरू हुई। उस समय रनौत और अभिनेता ऋतिक रोशन ईमेल के आदान-प्रदान को लेकर चर्चा में थे, जो सार्वजनिक विवाद में बदल गया था। कथित तौर पर ऋतिक रोशन के करीबी जावेद अख्तर ने रनौत के साथ बैठक करने का बीड़ा उठाया और कथित तौर पर उनसे रोशन से माफ़ी मांगने को कहा। रनौत ने तुरंत जवाब नहीं दिया। हालांकि, 2020 में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के बाद रनौत ने एक टेलीविज़न साक्षात्कार के दौरान अख्तर के साथ 2016 की बैठक का वर्णन किया था। अख्तर ने साक्षात्कार को अपमानजनक पाया और बाद में रनौत के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज कराई थी। कानूनी विवाद तब और बढ़ गया जब रनौत ने अख्तर के खिलाफ जवाबी शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि उन्होंने अनुचित दबाव में उनसे माफी मांगने का प्रयास किया। अख्तर के खिलाफ इस कार्यवाही पर डिंडोशी सत्र न्यायालय ने रोक लगा दी।

कंगना ने जावेद को ‘बॉलीवुड सुसाइड गैंग’ का हिस्सा बताया था
कंगना ने कहा था, “एक बार जावेद ने मुझे अपने घर पर बुलाया और कहा कि राकेश रोशन व उसके परिवारवाले बहुत बड़े लोग हैं। अगर तुम उनसे माफी नहीं मांगोगी तो तुम कहीं की नहीं रहोगी। वो तुम्हें जेल में डलवा देगें। कंगना ने बताया था, “जावेद ने कहा था कि फिर मैं बर्बाद हो जाऊंगी और मुझे आत्महत्या करनी पड़ेगी। जावेद मुझ पर बुरी कदर चिल्लाए थे। कंगना ने जावेद को ‘बॉलीवुड सुसाइड गैंग’ का हिस्सा बताया था।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button