मनोरंजन

संजीदा से तलाक के 4 साल बाद, अंकिता कुकरेती को डेट कर रहे आमिर अली

मुंबई

टीवी की दुनिया के मशहूर एक्‍टर आमिर अली की जिंदगी में फिर से प्‍यार ने दस्‍तक दी है। साल 2021 में संजीदा शेख से आध‍िकारिक तौर पर तलाक के करीब 4 साल बाद वह अंकिता कुकरेती को डेट कर रहे हैं। आमिर के चेहरे पर इसकी खुशी साफ झलकती है। बीते दिनों आमिर तब चर्चा में आए थे, जब उन्‍होंने कहा था कि उन्‍हें उनकी 5 साल की बेटी आर्या अली से मिलने नहीं दिया जा रहा है। अब पहली बार उन्‍होंने अपनी जिंदगी की 'मिस्‍ट्री गर्ल' और फिर से प्‍यार पाने के बारे में खुलकर बात की है।

'ईटाइम्‍स' से बातचीत में 'कहानी घर घर की' और 'F.I.R.' फेम आमिर कहते हैं, 'मैं एक शर्मीला लड़का हूं। मुझे हर चीज पर शर्म आती है।' आमिर को पिछले दिनों एक मिस्‍ट्री गर्ल के साथ स्‍पॉट किया गया था। बाद में 'बॉम्‍बे टाइम्‍स' ने खबर दी थी कि ये लड़की आमिर की नई प्रेमिका डांसर, कोरियोग्राफर और एक्‍ट्रेस अंकिता कुकरेती हैं।

'उसने एहसास दिलाया, मेरे पास अभी भी दिल है'
अब आमिर ने कहा है, 'मैं लंबे समय के बाद किसी को इस तरह से जान रहा हूं। हर कोई प्यार का हकदार है। बेशक, किसी को आगे बढ़ना था, और कोई अब आगे बढ़ रहा है। मैं खुश हूं, क्योंकि मैं उसे करीब से और अच्छी तरह से जान रहा हूं। यह अलग सा लगता है। अच्छा लगता है। मैं हमेशा उससे एक बात कहता हूं – मुझे इस बात का एहसास दिलाने के लिए शुक्रिया कि मेरे पास अभी भी एक दिल है… यह सब अभी शुरू हुआ है, लगभग पांच महीने पहले। यह तो बस किसी एक शुरुआत है।'

आमिर अली बोले- मैं अपना एक परिवार बनाना चाहता हूं
आमिर ने माना कि उन्होंने प्यार में कभी हार नहीं मानी। वह आगे कहते हैं, 'जब भी कोई मुझसे इसके बारे में पूछता था, तो मैं जवाब देता था कि हर किसी को प्यार करना पड़ता है और मैं भी सेटल हो जाऊंगा। क्योंकि मैं भी एक परिवार बनाना चाहता हूं। मैंने मानसिक तौर पर कभी भी इन चीजों से हार नहीं मानी। कहीं न कहीं मुझे एहसास हुआ कि मैं अपने दिल से जूझ रहा था। कभी-कभी आपको लगता है कि सब कुछ ठीक है, लेकिन फिर आपको नहीं पता कि क्या चल रहा है।'

'मैं पिछले साल बहुतों से मिला, फिर ये पसंद आईं'
तलाक के बाद के अपने वक्‍त और दर्द को बयान करते हुए आमिर अली ने कहा, 'पिछले साल मैं बहुत से लोगों से मिल रहा था, लेकिन जैसे ही कुछ होता है, मैं भाग जाता था। मैं सोचने लगा कि मुझे नहीं लगता कि मैं अब इस काबिल हूं, और फिर यह हुआ। यह सब एक हफ्ते के भीतर हुआ। मैं सोच रहा था – मैं ऐसा बर्ताव क्यों कर रहा हूं? मैं सामान्य से थोड़ा अध‍िक इमोशनल क्‍यों हो रहा हूं? फिर मुझे एहसास हुआ कि मुझे यह लड़की पसंद है।'

आमिर बोले- मैं किसी को समझा नहीं सकता था
आमिर ने खुद को प्यार में दूसरा मौका देने की बात की। संजीदा शेख से तलाक पर उन्‍होंने कहा, 'मैं कम शब्दों में कहूं तो मैं अच्छी स्थिति में नहीं था। लेकिन मुझे यह सब खुद ही करना था। मैं अब एक खुश और बेहतर इंसान हूं। इसमें कुछ समय लगा। मेरी लाइफ कभी विवादों में नहीं रही, लेकिन फिर जिस तरह से चर्चाएं शुरू हुईं, सबकुछ मुश्‍क‍िल हो गया था। मैं किसी को समझा नहीं सकता था, कोई भी समझ नहीं पा रहा था कि आखिर क्या हो रहा है।'

संजीदा शेख या बेटी के संपर्क में नहीं हैं आमिर अली
आमिर और संजीदा के अलग होने के कुछ समय बाद ही उनकी एक बेटी आयरा हुई। लेकिन वह उनसे संपर्क में नहीं हैं। आमिर ने कहा, 'मैं किसी के संपर्क में नहीं हूं। यह सब थोड़ा कॉम्‍प्‍ल‍िकेटेड है। मैं उन्‍हें शुभकामनाएं और प्यार देता हूं, लेकिन मैं उनसे संपर्क में नहीं हूं। मैं इसके बारे में बात नहीं करना चाहता।'

आमिर ने बताया तलाक पर क्‍यों साध रखी थी चुप्‍पी
अलगाव की खबरों के बाद खबरों और सोशल मीडिया पर चर्चाओं ने आमिर को दुख पहुंचाया। वह कहते हैं, 'बहुत कुछ लिखा गया, क्योंकि मेरी पूर्व पत्नी और मैंने इस बारे में बात नहीं करने और एक-दूसरे का सम्मान बनाए रखने का फैसला किया, क्‍योंकि यह सब सार्वजनिक रूप से गंदी बातें करने जैसा होता। मुझे नहीं लगता कि हममें से कोई भी ऐसा चाहता था। मैंने उसके खिलाफ कभी कुछ नहीं कहा, क्योंकि हम एक रिश्ता साझा करते थे। मैं कभी भी किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में बुरी बातें नहीं कर सकता, जिसके साथ मैं रहा हूं। लोग अटकलें लगा रहे थे और जो चाहें लिख रहे थे, लेकिन मैं इसके बारे में कुछ नहीं कर सकता।'

आमिर अली को OTT पर कई शोज के मिल रहे हैं ऑफर
वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर अली की झोली में इस वक्‍त OTT के कई शोज हैं। वो कहते हैं, 'मैं ऐसे मुकाम पर हूं जहां मैं सिर्फ क्‍वालिटी वर्क करना चाहता हूं। मैंने टेलीविजन में काम किया है। आज मैं जो कुछ भी हूं, टीवी की वजह से हूं। मैं टीवी को कम नहीं आंक सकता, यह नहीं कहूंगा कि मैं टीवी पर अब काम नहीं करूंगा। लेकिन मैं अभी ओटीटी को एंजॉय कर रहा हूं। जिस तरह की स्क्रिप्ट आ रही हैं, उनमें से ज्यादातर ऐसी हैं जिन्हें मैं नहीं करना चाहता और जो बेहतर स्क्रिप्ट मैं करना चाहता हूं, वे शायद अभी किसी और के पास जा रही हैं। लेकिन मैं जल्दी में नहीं हूं।'

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button