राज्यपाल में मिलने पहुंचे राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी
![](https://pramodannews.com/wp-content/uploads/2023/06/WhatsApp_Image_2023-06-09_at_18.49.03-removebg-preview-1.png)
बिहार
बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने बुधवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की। इस मुलाकात से राजनीतिक हलचल मच गई है। बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव ने प्रदेश की विधि व्यवस्था को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है।
'प्रति माह सैकड़ों लोगों की हत्याएं हो रही'
तेजस्वी यादव ने मीडिया में जारी बयान में प्रदेश की नीतीश कुमार की सरकार पर हमला बोला और कहा कि आज राज्यपाल से मिल बिहार की ध्वस्त विधि व्यवस्था को लेकर ज्ञापन दिया तथा प्रदेश में व्याप्त अराजक स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि बिहार की बदहाल कानून व्यवस्था के कारण राज्य में प्रतिदिन हत्या, गोलीबारी, बलात्कार, लूट, चोरी, छिनतई एवं रंगदारी की रिकॉर्ड तोड़ घटनाएं हो रही हैं तथा शराब और नशीलें पदार्थों की तस्करी चरम पर है। प्रति माह सैकड़ों लोगों की हत्याएं हो रही है। पुलिस प्रशासन जाति-धर्म देखकर आम नागरिकों पर अत्याचार कर रही है। विशेषरूप से मुसलमानों को लक्षित कर प्रताड़ति किया जा रहा है।
'सत्ता संरक्षण में अपराधियों के हौसले बुलंद'
यादव ने पुलिस प्रशासन और कानून व्यवस्था पर आरोप लगाते हुये कहा कि सत्ता संरक्षण में अपराधियों के हौसले बुलंद है। ख़ुद राज्य सरकार के मंत्री सत्ता संपोषित अपराध को खुलेआम स्वीकार कर रहे है। राज्य और केंद्र के मंत्री सैंकड़ों राउंड फायरिंग को जायज़ ठहरा रहे है। प्रदेश में अराजकता और अव्यवस्था की चिंताजनक स्थिति है। मुख्यमंत्री इन सबसे बेखबर है।