अपने पति राजेंद्र साहू के लिए वोट मांगने राधिका साहू भी उतरी मैदान में

भिलाई-कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी राजेंद्र साहू की धर्मपत्नी ने वैशाली नगर विधान सभा में किया प्रचार एवं लोगों से की मुलाक़ात और जनसमर्थन के साथ कांग्रेस को विजयी बनाने के लिए माँगा आशीर्वाद।कांग्रेस पार्टी के ईमानदार,कर्मठ जुझारू प्रत्याशी राजेंद्र साहू के चुनाव प्रचार में तेजी आने लगी है। भीषण गर्मी में भी लोगों से जनसंपर्क के लिए सभाऐं आयोजित की जा रही है।
वैशाली नगर विधान सभा के सुपेला कैंप क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू की धर्मपत्नी श्रीमती राधिका साहू ने राजेंद्र प्रसाद चौक सुपेला से जनसंपर्क अभियान प्रारंभ किया। उन्होंने इंदिरा नगर सुपेला,लक्ष्मी नगर,लक्ष्मी नगर मार्केट,इस्लाम नगर,सुपेला संडे मार्केट के दुकानदारों, आमजनता से प्रत्यक्ष मिलकर जनसंपर्क कर अपने पति राजेंद्र साहू को विजयी बनाने का आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही देश में संविधान की रक्षा कर सकती है। कांग्रेस पार्टी ही महिलाओ,किसानों,युवाओं के लिए न्याय की बात करती है।
ब्लाक कांग्रेस कमेटी सुपेला कोसा नगर के अध्यक्ष नंदकुमार कश्यप ने कहा कि वैशाली नगर क्षेत्र में कांग्रेस की जीत दिलाने कांग्रेस के कार्यकर्ता कार्य कर रहे है।कांग्रेस क्षेत्र में मजबूत रूप से कार्य कर रही है। कांग्रेस वैशाली नगर क्षेत्र में मजबूत स्थिति में है।4 जून को नतीजे घोषित होने पर ही पता लगेगा कि कांग्रेस प्रत्याशी को जनता का कितना आशीर्वाद मिलता है।