भिलाई इस्पात संयंत्र के कोक ओवन विभाग में एससी- एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन की विभागीय समिति का हुआ गठन

भिलाई-भिलाई इस्पात संयंत्र एससी-एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद की अध्यक्षता में भिलाई इस्पात संयंत्र के महत्वपूर्ण विभाग कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग में एससी-एसटी एम्पलाईज् ऐसोसिएशन की विभागीय समिति का गठन किया गया।बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्व सम्मति से कोक ओवन विभागीय समिति के अध्यक्ष पद के लिये हेमंत भुआर्य, विभागीय कोषाध्यक्ष, लेखराम घरेंद्र एवम विभागीय सचिव, सेवक राम जांगड़े को चुना गया।
एसोसियेशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद ने पदाधिकरियो को बधाई देते हुए कहा कि हम अपने लोगों से जुड़कर उनकी समस्याओं, उनके हक अधिकार एवं उनके सम्मान, उनके विभाग में होने वाली परेशानियां, उनकी सुरक्षा से संबंधित पहलुओं पर विचार विमर्श कर समस्याओं को हल करने का सार्थक प्रयास करेंगे, और बहुत जल्दी ही संयंत्र के अन्य विभागों में भी विभागीय समितियों का गठन किया जाएगा। हमे एकजुट रहकर ईमानदारी से कार्य करने की जरुरत है lइस अवसर कोक ओवन मे बड़े पैमाने पर सदस्यता अभियान् के तहत अनेक कर्मचारियों ने एसोसियेशन की सदस्यता ग्रहण की l
एसोसिएशन के महासचिव विजय कुमार रात्रे ने कहा की कोक ओवन में गठित या विभागीय समिति अपने लक्ष्य को बहुत जल्द हासिल कर लेगी। आप सभी के सहयोग से संगठन एक नई ऊंचाई हासिल करेगा lइस अवसर पर संगठन के पदाधिकारी गणों में अध्यक्ष कोमल प्रसाद, महासचिव विजय कुमार रात्रे, उपाध्यक्ष वेद प्रकाश सूर्यवंशी, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार खेलवार, सहित विभागीय समिति के पदाधिकारी गण हेमंत भुआर्य, लेखराम घरेंद्र, सेवक राम जांगड़े सहित बलराम सिंह गौड़, देऊराम सलामें, खुमान सिंह घरेंद्र , जय सिंह ठाकुर , अखिलेश कुमार, भोपाल सिंह ब्रम्हेण, राजकुमार चतुर्वेदी, फगन राम आदि उपस्थित थे।