RO.NO. 13129/116
राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

रेल्वे स्टेशन अनूपपुर में थाना कोतवाली अनूपपुर द्वारा सायबर क्राईम सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

अनूपपुर

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान जी के द्वारा सायबर क्राईम सुरक्षा जागरूकता हेतु चलाये जा रहे सेफ क्लिक अभियान के अंतर्गत रविवार की सुबह रेल्वे स्टेशन अनूपपुर में थाना कोतवाली अनूपपुर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रेल्वे स्टेशन अनूपपुर में प्लेटफार्म नम्बर 01 पर आर.पी.एफ. पोस्ट के प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में चीफ स्टेशन मास्टर अनूपपुर एम.पी. शर्मा. सी.टी.आई.  एस. के तातवाड़ी, स्टेशन सुपरीडेन्ट (कमर्शियल) जयन्तो दास गुप्ता, आर.पी.एफ. पोस्ट अनूपपुर प्रभारी इन्सपेक्टर मधुबाला पात्र, टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन, प्रधान आरक्षक  महेंद्र सिंह राठौर, आरक्षक प्रकाश तिवारी एवं अब्दुल कलाम  के द्वारा सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगो को सायबर क्राईम से सुरक्षित रहने हेतु जागरूक किया गया। कार्यक्रम में रेल्वे विभाग अनूपपुर के कर्मचारीगण,रेल्वे स्टेशन पर काम करने वाले वेण्डर, कुली, आर.पी.एफ. पुलिस बल, जी.आर. पी. पुलिस बल, रेल यात्रीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में बताया गया कि इंटरनेट बैकिंग एवं आनलाईन ट्राजेक्शन के बढ़ते चलन के कारण आये दिन आम नागरिको के साथ सायबर फ्राड के अपराध घटित हो रहे है जिनसे बचने के लिए सतर्कता एवं सावधानी ही एक मात्र उपाय है। आज हर हाथ में इनंटरनेट युक्त मोबाईल डिवाइस है जिससे हर व्यक्ति पर सायबर फ्राड का खतरा संभव रहता है। आवश्यकता है कि किसी भी अनजान व्यक्ति  के फोन काल अथवा एसएमएस अथवा सोशल मीडिया पोस्ट पर भरोसा  ना करते हुए किसी भी प्रकार का ट्रांजेक्शन या लेन देन न करें। अनजान व्यक्ति द्वारा मांगे जाने पर ओ.टी.पी. हरगिज न दें, अनजान व्यक्ति द्वारा भेजे गये लिंक एवं अनजान नम्बर के वीडियो काल को अटेन्ड न करें।

यदि सायबर अपराध घटित हो जाये तो बिना देर किये गोल्डन अवर में तत्काल 1930 राष्ट्रीय सायबर क्राईम टोल फ्री हेल्पलाईन नम्बर अथवा www.cybercrime.gov.in वेबसाईट पर अथवा नजदीकी पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करायें जिससे  फ्राड करके आपके बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में ट्रांसफर की गई रकम को अपराधियों द्वारा खाते से निकाले जाने के पूर्व ही उन खातो का लेनदेन फ्रीज कर आपकी धनराशि वापस दिलायी जा सके। यह तभी संभव है जब किसी भी प्रकार का आनलाईन धोखाधड़ी होने पर हम अपनी शिकायत को तुरन्त दर्ज करायें। कार्यक्रम के दौरान सायबर क्राईम से बचने के लिए  "क्या करें एवं क्या न करें  "के संबंध में पम्पलेट वितरण किया गया उक्त अवधि में रेल्वे स्टेशन अनूपपुर में आई ट्रेन के यात्रियो को भी पाम्पलेट बांटा जाकर सायबर क्राईम से बचने हेतु जागरूक किया गया।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.NO. 13129/116

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button