श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में निवेश के अवसर और जागरूकता पर आयोजित हुआ सेमिनार

भिलाई-स्थानीय शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में सेबी के माध्यम से विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल के द्वारा शेयर मार्केट में करियर की संभावना और निवेश को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया। प्रभारी प्राध्यापक डॉ विमल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सेबी के ट्रेनर प्रवीण धुरी ने अपने आधार व्यक्तव्य में विधार्थियों एवं स्टॉफ को संबोधित करते हुए बताया कि आज के परिवेश में बचत को सही समय और सही जगह पर निवेश करना चाहिए,इसके लिए जागरूकता के साथ सतर्कता भी आवश्यक है।उन्होंने शेयर मार्केट के उतार चढ़ाव पर प्रकाश डालते हुए बताया कि दोनो समय में हम निवेश कर सकते है। म्यूचुअल फंड में यदि निवेश किया जाए तो बेहतर प्रतिसाद प्राप्त होता है।
मोशन एजुकेशन कोटा के संजय आसटकर ने शेयर मार्केट में रोजगार के अवसरों पर विस्तार से बताया,उन्होंने उसे करियर के रूप में अपना कर अच्छा व्यवसाय कर सकते हैं।विश्वविद्यालय की प्राध्यापक डॉ एकता मिश्रा ने विधार्थियों को शेयर मार्केट में निवेश की जानकारी के साथ बढ़ रहे साइबर अपराध से बचने की सलाह दी।सेबी द्वारा समय समय पर इस दिशा में सतर्कता संदेश जारी भी किए जाते है।वाणिज्य की विभागाध्यक्ष डॉ संजू सिंह एवं छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ प्राची निमजे ने भी महत्वपूर्ण जानकारी दी।कार्यक्रम का संयोजन डॉ शैफाली माथुर और धीरेन्द्र पराते ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी और प्राध्यापक उपस्थित थे।
 
				



