महर्षि दयानंद सरस्वती शिशु मंदिर कैलाश नगर भिलाई में 12 वीं के विद्यार्थियों को दी गयी विदायी

भिलाई- महर्षि दयानंद सरस्वती शिशु मंदिर कैलाश नगर भिलाई में शनिवार,दिनांक 15 फरवरी 2025 को कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों को महावीर बाल कल्याण समिति के उपाध्यक्ष बी.के.दत्ता, सचिव विजय चौधरी, कोषाध्यक्ष रामजी साहू शंभूनाथ साहा तथा सदस्य दिनेश पुरवार की उपस्थिति में भावपूर्ण बिदाई दी गयी।सर्वप्रथम माँ सरस्वती के तैलचित्र पर पुष्पार्चन व द्वीप प्रज्वलन के साथ वंदना की गई।
तत्पश्चात सभी अतिथियों ने 12 वीं के विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुुुए उनके सुखद भविष्य की कामना की।12 वीं के विद्यार्थी कुलदीप साहू,शिखा विश्वकर्मा तथा श्रेया मिश्रा ने भी अपने अनुभव व मन के उद्गार को कविता व शब्दों के माध्यम से व्यक्त किया।समिति के पूर्व सहसचिव ने प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की घोषणा की। साथ ही 11 वीं व 12 वी के बच्चों को समिति के माध्यम से भेंट प्रदान की गयी। विदाई एवं आर्शीवाद समारोह में सरस्वती विहार की प्रचाार्या श्रीमती मीठू चंदा,उपप्राचार्य श्रीमती सुखविन्दर कौर,स्थानीय विद्यालय के प्राचार्य श्री जयंत बागची व श्रीमती शैल तिवारी सहित समस्त आचार्य परिवार उपस्थित था।