RO.NO. 13073/99
राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

सनातन से लेकर साधु-संतों का अपमान करना कांग्रेस की परंपरा : विष्णुदत्त शर्मा

भोपाल,

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने बुधवार को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार पहुंचकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के भोपाल आगमन को लेकर निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी मध्यप्रदेश के दौरे पर पधार रहे हैं। प्रधानमंत्री जी 23 फरवरी को बुंदेलखंड की धरती पर धर्म एवं आध्यात्मिक केंद्र बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखेंगे। हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि 23 को ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारी, सांसद व विधायकों का मार्गदर्शन करेंगे। कांग्रेस प्रगतिशील व विकसित मध्यप्रदेश को बदनाम कर प्रदेश की जनता का अपमान कर रही है। सनातन से लेकर साधु-संतों का अपमान करना कांग्रेस की परंपरा है। कांग्रेस के नेता डूबती हुई नाव हैं, इसलिए इस तरह की बातें करते हैं।

प्रधानमंत्री जी के स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं में अपार उत्साह
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के बुंदेलखंड व भोपाल प्रवास के दौरान स्वागत करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं में अपार उत्साह है। हम सबके लिए बड़े गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, सांसद व विधायकों का मार्गदर्शन करेंगे। कार्यकर्ताओं के लिए इससे बड़ा गर्व का कोई क्षण नहीं हो सकता। मैं मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मध्यप्रदेश आगमन पर बहुत अभिनंदन करता हूं। मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी और कार्यकर्ता प्रधानमंत्री जी के स्वागत की तैयारी में जुटे हैं।

कांग्रेस ने मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बनाया था, भाजपा ने विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 24 फरवरी को भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ करेंगे। भोपाल में पहली बार आयोजित हो रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देश के साथ दुनिया के कई देशों के उद्योगपति व निवेशक शामिल हो रहे हैं। लाखों करोड़ के निवेश होने की संभावनाएं हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी मध्यप्रदेश के लिए अनेकों सौगातें लेकर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मध्यप्रदेश को प्रगति के पथ पर निरंतर आगे ले जा रहे हैं और विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। दिग्विजय सिंह, जीतू पटवारी और उमंग सिंघार जैसे कांग्रेस नेता मध्यप्रदेश को बदनाम कर रहे हैं। कांग्रेस ने मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बनाया था। दिग्विजय सिंह हों या जीतू पटवारी सभी डूबती नाव हो गए हैं। खुद को सुर्खियों में बनाए रखने के लिए कांग्रेस नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। कांग्रेस के समय मध्यप्रदेश बीमारू राज्य कहा जाता था, भाजपा सरकार ने विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए। मध्यप्रदेश की जनता जब ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए देशी-विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए आतुर है, निवेश से मध्यप्रदेश को स्वर्णिम और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का कार्य भाजपा की सरकार कर रही है। ऐसे समय में कांग्रेस नेताओं का बयान मध्यप्रदेश की जनता जनार्दन का अपमान है।

धर्म व संस्कृति की आभा बिखेर रहे युवा संत, कांग्रेस साधु-संत विरोधी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री देश और दुनिया में धर्म-संस्कृति की आभा बिखेर रहे हैं। एक युवा संत धर्म के प्रति समर्पण के साथ आध्यात्मिकता की आवाज बने हुए हैं। श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को लेकर कांग्रेस नेता जिस तरह अमर्यादित भाषा का उपयोग कर रहे हैं, इस तरह की भाषा सभ्य समाज में कोई स्वीकार नहीं करता है। कांग्रेस नेता हमेशा से साधु-संतों का विरोध करते रहे हैं। भगवान श्रीराम के अस्तित्व को नकारने वाली कांग्रेस पार्टी और उसके नेता हमेशा से सनातन और धर्म-संस्कृति का अपमान करते रहे हैं। राहुल गांधी, दिग्विजय सिंह और ममता बनर्जी से लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस के नेता जीतू पटवारी सहित कांग्रेसी नेता सदैव साधु-संतों को अपमानित करने वाली भाषा बोलते हैं। कांग्रेस नेताओं की मानसिकता ही सनातन व धर्म-संस्कृति विरोधी है।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button