इंदौरछत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

भिलाई इस्पात संयंत्र के सिंटर प्लांट -2 विभाग में बी. एस.पी.एससी-एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन का होगा गठन

भिलाई-भिलाई इस्पात संयंत्र के सिंटर प्लांट -2 विभाग में बी एस पी, एससी-एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन की विभागीय समिति का गठन करने के संदर्भ मे सिंटर प्लांट 2 के सभागार मे एसोशिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद की अध्यक्षता मे कार्मिकों की बैठक आयोजित की गई l

बैठक मे सिंटर प्लांट 2 के कार्मिकों ने अपने कार्यस्थल की समस्याओं से एसोशियेशन को अवगत कराया l कार्मिकों द्वारा एसोसिएशन की विभागीय कमेटी बनाने पर खुशी जाहिर की गई l उनका कहना था ये कार्य बहुत पहले किया जाना चाहिए ये l भिलाई इस्पात संयंत्र एससी-एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद ने इस अवसर पर कहा कि इन कमेटियों के माध्यम् से आप अपने विभाग एवं अपनी समस्या को एसोशियेशन के झंडे के तले रखकर प्रवंधन से चर्चा कर हल निकाल सकते हैँ l एसोशियेशन अपने सभी कार्मिकों से सीधा सम्पर्क बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है और इसमे सभी कर्मचारी व अधिकारियों का सहयोग मिल रहा है l
अध्यक्ष ने कहा की अपने विभाग के सभी कर्मचारी वन्धुओं को एसोशियेशन की सदस्यता दिलाकर एसोशियेशन को मजबूत करना है, जिससे हम सब की समस्याओं के समाधान करवाने मे आसानी होगी l

इस अवसर पर महासचिव विजय कुमार ने एसोशियेशन की जानकारी के साथ भविष्य मे किये जाने वाले कार्यो की रूप रेखा से सदस्यों को अवगत कराया और कहा कि संगठन मे बहुत ताकत होती है हम मेहनती लोग है कर्म मे विश्वास रखते है कर्म करते हुए हक और अधिकार को भी सुरछित रखना है lअगली बैठक मे सिंटर प्लांट 2 की विभागीय कमेटी का विधिवत चुनाव करवा कर गठन किया जायेगा l

इस अवसर पर एसोशियेशन के उपाध्यक्ष वेद प्रकाश सूर्यवंश,उमेश सूर्यवंशी, उदय कुमार राम, देवेंद्र कुमार आडिल, बाबूलाल, उमेश कुमार सूर्यवंशी, शिवकुमार गोड़ , राधेश्याम ध्रुव, दीक्षित कुमार सिदार, जसवंत नेताम,केदार प्रसाद माझी,अजंता टिपले आदि उपस्थित थे l उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने एसोसिएशन के साथ मिलकर कार्य करने एवं संगठन को नए आयाम देने में पदाधिकारियो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करने का संकल्प लिया। साथ ही सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने की बात कही गई l

Dinesh Purwar

RO.NO.13286/93

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button