RO.NO. 13129/116
छत्तीसगढ़रायपुर

स्टील मेल्टिंग शाप क्रमांक – 2 में बीएसपी एससी- एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन की बैठक हुई सम्पन्न

भिलाई-स्टील मेल्टिंग शाप  क्रमांक – 2 में बीएसपी एससी- एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन की विभागीय समिति के गठन को लेकर बैठक एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद की अध्यक्षता मे संपन्न हुई।बैठक में एसएमएस-2 के कार्मिकों ने अपनी समस्याओं को लेकर अपने विचार रखेlसभी कार्मिकों को अपने विचार रखने का समय दिया गया तथा साथ ही संगठन को मजबूत करने के लिए उनसे सुझाव भी मांगे गए l सभी कार्मिकों ने खुले मन से संगठन के इस प्रयास को सराहा और मिलकर संगठन के लिए काम करने की बात कही l

एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद ने कहा कि यह विभागीय समितियां हमारे संगठन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है,इससे हमारा संगठन आगे चलकर बहुत मजबूत होगा और सभी कार्मिकों की समस्याओं को हल करने में मदद मिलेगी।साथ ही इन समितियां के माध्यम से हमारे संगठन में समस्याओं के निवारण हेतु एक मजबूत ढांचा तैयार होगाl हम अपने कार्मिकों से सीधा संवाद बनाए रखने में भी इसका उपयोग कर सकते हैंl उन्होंने कहा कि आप लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में संगठन की सदस्यता ग्रहण करें और संगठन के कंधे से कंधा मिला कर काम करें l

संगठन के महासचिव, विजय कुमार रात्रे ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए हम प्रयास कर रहे हैं। आने वाले समय में आप पाएंगे कि बीएसपी एससी- एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्मिकों के लिए एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म होगा,जिससे हम कार्मिक अपनी सभी समस्याओं का हल इस संगठन के माध्यम से प्राप्त कर पाएंगे l

संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष चेतन लाल राना ने कहा कि संगठन को संवैधानिक तरीके से मजबूत करना है ताकि हम संविधान के दायरे में अपने कर्मचारियों अधिकारियों की समस्याओं का निवारण कर पाए l इस अवसर पर सभी कार्मिकों का विचार लिया गया और सबने मिलकर के काम करने का संकल्प लिया l उपस्थित सभी कार्मिकों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की और आने वाले 15 दिनों बाद एसएमएस – 2 की विभागीय कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया गया l

इस अवसर पर कोमल प्रसाद अध्यक्ष, चेतन लाल राणा कार्यकारी अध्यक्ष, विजय कुमार रात्रे महासचिव, कालिदास बघेल, जोनल सचिव, उमेश चंद्र भन्सारे, हरिराम उइके, दयालू राम मांडवी, राधेश्याम खांडेकर, रविंद्र कुमार ठाकुर, कमलनारायण, राजेंद्र प्रसाद बघेल, लक्ष्मण प्रसाद रात्रे, हेमचंद कुर्रे, नरोत्तम कुमार, भरत लाल ठाकुर, भूलन प्रसाद, महेश भूआर्य, रमेश कुमार, राम सिंह ठाकुर, अनिल मेहता,छबिलाल रावटे, हेम प्रसाद नेताम, मोहनलाल ठाकुर आदि सहित एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे l

Dinesh Purwar

RO.NO. 13129/116

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button