RO.NO. 13129/116
राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

इंदौर में मेडिकल छात्रा की साइलेंट हार्ट अटैक से मौत

 इंदौर

 किराए (Rents) से कमरा (room) लेकर रहने वाली एक छात्रा (student) की साइलेंट अटैक (silent attack) से मौत हो गई। वह घर ( home) से बाजार जाने के लिए निकली और रास्ते में गश खाकर गिर गई। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा है।

भंवरकुआं पुलिस के मुताबिक मूलत: भगवानपुरा खरगोन निवासी 26 वर्षीय सुलभा पुत्री सुनील गुप्ता खंडवा नाका पर किराए के मकान में रहती थी। एक सहेली और दो बहनें भी उसके साथ रहती थी। सुलभा की एक सहेली की शादी हो रही है।
रूम से आधा किमी दूर ही बेहोश होकर गिर गई

सोमवार को राजवाड़ा जाने के लिए निकली और कमरे से आधा किमी दूर उसे साइलेंट अटैक आ गया। वह बेहोश होकर गिर गई। उसे तत्काल निजी अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाया गया। पिता सुनील गुप्ता की किराना दुकान है। उनकी पांच बेटियां हैं। सुलभा ने कुछ दिन पूर्व ही नीट की परीक्षा दी थी और वह पास हो गई थी।

नींद में मौत ने दी दस्तक…
हार्ट अटैक से मौत की शंका में एक और शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया है। 40 वर्षीय रामू पिता सुखचैन निवासी परदेशीपुरा की रात तीन बजे तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। परिजन ने बताया कि वह माली था। उसे किसी प्रकार की बीमारी नहीं थी। कल वह घर आकर सो गया और रात तीन बजे घबराहट हुई और फिर मौत हो गई।

बढ़ रहे हैं साइलेंट हार्ट अटैक के मामले

    विदिशा में एक शादी समारोह में इंदौर की परिणीता जैन को स्टेज पर डांस करते वक्त साइलेंट हार्ट अटैक आ गया था।

    श्योपुर में घोड़ी पर बैठे दूल्हे प्रदीप जाट को तोरण मारने के बाद साइलेंट हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई।

    उज्जैन में एक शादी समारोह के दौरान नागदा निवासी 16 साल के सुनील की साइलेंट हार्ट अटैक से मौत हो गई।

सहेली की शादी के लिए लहंगा खरीदने जा रही थी मेडिकल स्टूडेंट

मिली जानकारी के अनुसार भगवानपुरा, खरगोन की निवासी सुलभा गुप्ता खंडवा नाका पर किराए के मकान में रहती थी। सोमवार को वह अपनी सहेली की शादी के लिए राजवाड़ा मार्केट में लहंगा लेने निकली थी। लेकिन कमरे से आधा किमी दूर जाते ही वह अचानक गिर पड़ी। आसपास के लोग उसे अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मेडिकल छात्रा के परिवार में मातम, हाल ही में पास किया था NEET

सूत्रों के मुताबिक, सुलभा के पिता सुनील गुप्ता किराने की दुकान चलाते हैं और उनकी पांच बेटियां हैं। सुलभा ने हाल ही में NEET परीक्षा पास की थी और अपने भविष्य के सपने संजो रही थी। लेकिन अचानक आई इस मौत ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है।

क्या है साइलेंट हार्ट अटैक (Silent heart attack)? क्यों बढ़ रहे हैं ऐसे मामले?

    विशेषज्ञों के अनुसार, साइलेंट हार्ट अटैक बिना किसी स्पष्ट लक्षण के होता है और पीड़ित को इसका आभास तक नहीं होता।

    हाल के दिनों में साईलेंट हॉर्ट अटैक की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं!

    विदिशा: एक शादी समारोह में स्टेज पर डांस करते वक्त इंदौर की परिणीता जैन को साइलेंट हार्ट अटैक आ गया था।

    श्योपुर: दूल्हा प्रदीप जाट को घोड़ी से उतरते ही तोरण मारने के बाद साइलेंट हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

    उज्जैन: नागदा निवासी 16 वर्षीय किशोर की शादी समारोह में साइलेंट हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई।

कैसे बचें साइलेंट हार्ट अटैक से?

    नियमित स्वास्थ्य जांच कराएं
    ब्लड प्रेशर और शुगर को कंट्रोल में रखें
    तनाव और अत्यधिक मानसिक दबाव से बचें
    फिटनेस और हेल्दी डाइट पर ध्यान दें

 Silent heart attack को लेकर सभी रहें सतर्क

इंदौर में मेडिकल छात्रा की अचानक मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। यह घटना बताती है कि साइलेंट हार्ट अटैक अब सिर्फ उम्रदराज लोगों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि युवाओं के लिए भी घातक साबित हो रहा है। समय रहते स्वास्थ्य पर ध्यान देना बेहद जरूरी है।

 

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.NO. 13129/116

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button