कल्पना गजभिये बनीं तथागत महिला समिति की अध्यक्ष

भिलाई-तथागत समाज कल्याण समिति भिलाई के पदाधिकारियों, सदस्यगणों की एक आवश्यक बैठक विगत दिनों काफी हाउस सुपेला में आयोजित की गई थी। इस बैठक में समिति के द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस बैठक में समिति के द्वारा लगातार 25 वर्षों से किये जा रहे सामाजिक कार्यों पर भी चर्चा की गई।साथ ही इसी बैठक में महिला समिति का भी गठन किये जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से शांति नगर निवासी कल्पना गजभिए को तथागत महिला समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। वे महिला कल्याण से संबंधित सभी कार्य करेगी जिससे महिलाओं का सामाजिक,आर्थिक, शैक्षणिक विकास हो सके।
तथागत समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष अनिल साखरे ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा। इस अवसर पर सचिव धनंजय मेश्राम सहित समिति के पदाधिकारी आनंद चौहान, सुरेश श्यामकुंवर,पंकज मेश्राम,अनिल गजभिए आदि उपस्थित थे।