एससी-एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन ने किया सेवानिवृत्त श्रमवीरों का सम्मान एवं दी भावभीनी विदाई

भिलाई -इस्पात संयंत्र एससी-एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन के महासचिव विजय कुमार रात्रे ने जानकारी दी कि एसोसिएशन अध्यक्ष एवं सेल एससी- एसटी फेडरेशन के उपाध्यक्ष कोमल प्रसाद की अध्यक्षता में कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग तथा प्लेट मिल के अनुसूचित जाति एवं जनजाति के श्रमवीरों का फरवरी 2025 में सेवानिवृत्ति होने के अवसर पर सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह का मरोदा सेक्टर स्थित एसोसिएशन के अस्थाई कार्यालय में भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुरुआत में सम्मान समारोह के अध्यक्ष कोमाल प्रसाद, महासचिव विजय कुमार रात्रे सहित उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
कोमल प्रसाद ने कोक ओवन एवं प्लेट मिल के श्रमवीरों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने अपने जीवन के अमूल्य 60 साल संयंत्र की सेवा एवं परिवार को समृद्ध बनाने में दिया एवं तन मन धन से पूर्ण रूपेण स्वस्थ सेवानिवृत्त हो रहे हैं।इस सेवानिवृत्ति के अवसर पर सम्मान कर एसोसिएशन स्वयं को सम्मानित महसूस कर रहा है। कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग के अनुसूचित जाति एवं जनजाति के श्रम वीरों बसंत लाल बंजारे, सहायक प्रबंधक, मुख्तार सिंह इंजीनियरिंग एसोसिएट, राजकुमार खांडेकर, चार्जमैन कम सीनियर टेक्नीशियन,प्लेट मिल विभाग से टीकाराम ठाकुर का जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन की ओर से पुष्पमाला, शाल, श्रीफल, एसोसिएशन की पत्रिका “नया सवेरा” तथा यादगार शुभकामना पत्रक एवं मिठाई भेंट कर सम्मान किया गया।
भव्य सम्मान समारोह में एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष चेतन राणा, उपाध्यक्ष वेद प्रकाश सूर्यवंशी, महासचिव विजय कुमार रात्रे, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार खेलवार, संगठन सचिव परमेश्वर लाल कुर्रे, जोनल सचिव उत्तम सिंह मंडावी, लेमन सिंह ठाकुर, भोपाल सिंह बहेन, राजकुमार चतुर्वेदी, जय सिंह ठाकुर, संतोष कोसले, जनक राम रावटे, युगमन सुधाकर, खुमान सिंह घरेंद्र, सुरेश कुमार कोसरिया, घनश्याम मंडावी, नरेश कुमार ठाकुर, ऋषिकेश गंजू, गुंजन सिंह श्याम, कुंवर सिंह श्याम, महेंद्र सिंह श्याम, सुखराम ठाकुर, विशंभर रात्रे, सिलिक राम धुव, फगन राम सहित बड़ी संख्या में श्रम वीर उपस्थित थे।
एसोसिएशन के नव गठित विभागीय समिति कोक ओवन जोन के जोनल अध्यक्ष हेमंत कुमार भुआर्य, अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी एवं जोनल कोषाध्यक्ष लेख राम घरेंद्र, प्लेट मिल के अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी रुहेल सिंह एवं एसोसिएशन के सदस्यों का इस आयोजन में सराहनीय योगदान रहा।कार्यक्रम का संचालन महासचिव विजय कुमार रात्रे ने किया और धन्यवाद प्रस्ताव कोषाध्यक्ष अनिल खेलवार ने दिया l