RO.NO. 13129/116
मनोरंजन

एकता कपूर के ‘नागिन 7’ में नजर नहीं आएंगी अविका गौर

मुंबई

'बालिका वधु' सीरियल से घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अविका गौर टीवी पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। खबर थी कि सबकी प्यारी 'आनंदी' जल्द ही टीवी पर नजर आए वाली हैं। वो एकता कपूर के सीरियल 'नागिन 7' में नजर आएंगी। पर अब टीवी एक्ट्रेस ने इस पर रिएक्ट करते हुए अफवाहों का खंडन कर दिया है।

अविका गौर ने इंस्टाग्राम पर रिएक्ट करते हुए लिखा, 'क्या ऐसा है? मुझे इसके बारे में क्यों नहीं पता?' यानी साफ है कि उन्होंने अफवाहों पर विराम लगा दिया है और वो एकता कपूर के 'नागिन 7' में नजर नहीं आएंगी।

एकता कपूर ने फरवरी में किया था ऐलान
एकता कपूर ने फरवरी 2025 में 'नागिन 7' का ऐलान किया था। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो अपनी टीम के साथ बैठी हुई थीं और 'नागिन' फ्रेंचाइजी के अगले सीजन को लेकर चर्चा कर रही थीं।

एकता बनाएंगी कुछ सर्व सर्व श्रेष्ठ
एकता कपूर ने कहा था, 'सर्व सर्व, बहुत बहुत श्रेष्ठ, अति श्रेष्ठ, नागिन बनाने का समय आ गया है।' नए सीजन के लिए थीम/नारा तय करते हुए फिल्म निर्माता ने आगे कहा, 'सर्व, सुपर श्रेष्ठ, परम श्रेष्ठ, अनादि, सुपर अनादि, नागिन। मैं इसे बनाने की कोशिश कर रही हूं, क्योंकि अब मैंने हर तरह की श्रेष्ठ, आदी पति और नागिनों का किरदार निभा लिया है। अब हमें कुछ बनाने की जरूरत है, सर्व सर्व श्रेष्ठ।'

2022 में आया था छठवां सीजन
'नागिन 6' साल 2022 में टेलीकास्ट हुआ था और 2023 को ऑफ एयर हो गया। इस शो में तेजस्वी प्रकाश लीड रोल में नजर आई थीं। उनके साथ सिम्बा नागपाल, महक चहल और श्रेय मित्तल भी थे। अविका का पिछला टीवी शो 'लाडो – वीरपुर की मर्दानी' था, जो 2009 की सीरीज 'ना आना इस देस लाडो' की अगली कड़ी थी।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.NO. 13129/116

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button