ओर हैंडलिंग प्लांट में बीएसपी एससी-एसटी एसोसिएशन की बैठक हुई सम्पन्न

भिलाई-ओएचपी में बीएसपी, एससी-एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन की विभागीय समिति के गठन को लेकर बैठक एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई lबैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद ने विभागीय कमेटी के गठन को लेकर एसोसिएशन के विचार को सभी कार्मिकों के बीच विस्तार से रखा। विभागीय कमेटी की उपयोगिता पर सभी कार्मिकों की राय ली गई l ओएचपी के सभी कार्मिकों को अपने विचार रखने का समय दिया गया तथा साथ ही संगठन को मजबूत करने के लिए उनसे सुझाव मांगे गए l सभी कार्मिकों ने खुले मन से संगठन के इस प्रयास को सराहा और मिलकर संगठन के लिए काम करने की बात कही l
एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद ने कहा कि हम हर विभाग मे जा रहे हैँ और ये पाया कि जितने भी हार्ड शॉप हैं उनमे एससी-एसटी कर्मचारियों की बहुतायत हैं, यहाँ समस्याये भी है। विभागीय समितियां हमारे एसोसिएशन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इससे हमारा संगठन आगे चलकर बहुत मजबूत होगा और इससे सभी कार्मिकों की समस्याओं को हल करने में मदद मिलेगी।साथ ही इन समितियां के माध्यम से हमारे संगठन में समस्याओं के निवारण हेतु एक मजबूत ढांचा तैयार होगा l हम अपने कार्मिकों से सीधा संवाद बनाए रखने में भी इसका उपयोग कर सकते हैं l
कार्यकारी अध्यक्ष चेतन लाल राना ने कहा कि हम आपसे निवेदन करते हैं कि आप लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में संगठन की सदस्यता ग्रहण करें और संगठन के कंधे से कंधा मिला कर काम करें l
एसोसिएशन के उपाध्यक्ष वेद प्रकाश सूर्यवंशी ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए हम प्रयास कर रहे हैं ख़ासकर हम लोग सदस्यता पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैँ, एसोसिएशन की ताकत उनकी सदस्यता से तय होगी l जिससे हम कार्मिक अपनी सभी समस्याओं का हल इस संगठन के माध्यम से प्राप्त कर पाएंगे l बैठक मे संजय कुमार गड़पायले, जयकिशोर ब्रम्हे और दुर्गेश कुमार गोंड ने भी अपने विचार रखे l
उपस्थित सभी कार्मिकों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की और आने वाले सप्ताह मे बैठक कर ओएचपी विभागीय कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया l इस अवसर पर कोमल प्रसाद अध्यक्ष, चेतन लाल राणा कार्यकारी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष वेदप्रकाश सूर्यवंशी संजय कुमार गडपायले , जयकिशोर ब्रम्हे, दुर्गेश कुमार गोंड, प्रभु सिंह खेलवार, झूमुक लाल, अजय सोरेन, नरसिम्हा, नीलकमल कर्माकर, प्रमोद कुमार चौधरी, टी आर शिवप्रकाश, नारायण ध्रुव, अमर सिंह, नारायण, हरिशंकर सहित एसोसिएशन के अन्य सदस्य उपस्थित थे।