बीएसपी लाइजन ऑफिसर एवं एसोसिएशन के बीच त्रैमासिक बैठक हुयी संपन्न
नेहरू आर्ट गैलरी के पास डॉक्टर अंबेडकर पुस्तकालय एवं संग्रहालय बनाने की मांग की गई

भिलाई- एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद के नेतृत्व में दिनांक 07 मार्च को लाइजन ऑफिसर भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन एवं एसोसिएशन के बीच त्रैमासिक बैठक संपन्न हुई, जिसमें प्रबंधन को ज्वलंत मुद्दों का ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें भिलाई टाउनशिप में भारत रत्न डॉक्टर अंबेडकर की गरिमा एवं प्रतिष्ठा के अनुरूप सिविक सेंटर स्थित नेहरू आर्ट गैलरी के बाजू में खाली पड़ी जमीन पर डॉक्टर अंबेडकर पुस्तकालय एवं संग्रहालय निर्माण हेतु एसोसिएशन ने अपनी अध्ययन रिपोर्ट लाइजन अधिकारी को सौंपी। बैठक में निर्णय लिया गया कि इंचार्ज एवं कार्यपालक निदेशक मानव संसाधन एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ एक सप्ताह के अंदर बैठक करके, भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा एसोसिएशन को प्रदत्त डॉ अंबेडकर भवन सेक्टर 6 को अवैध कब्जे से मुक्त कराकर एसोसिएशन को अतिशीघ्र सौंपा जाए।
जिससे आगामी 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जी की जयंती भवन में गरिमामय ढंग से एवं शांति पूर्वक मनाई जा सके l कोमल प्रसाद जो वर्तमान में सेल एस सी-एस टी फेडरेशन नई दिल्ली के उपाध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं ने कहा कि एसोसिएशन के कार्यालय में भी अवैध कब्जा होने की वजह से हमें अपने एसोसिएशन के कार्यों को संचालित करने में बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।कार्यालय को संचालित करने में हमें हर महीने 20,000 से ₹25,000 का खर्चा आ रहा है। हमें हमारा कार्यालय अवैध कब्जै से मुक्त करा कर एक सप्ताह के भीतर सौंपा जाए या हमें एक अलग से सर्व सुविधायुक्त कार्यालय प्रदान किया जाए l प्रबंधन ने सेल फेडरेशन कार्यालय को संचालित करने हेतु सड़क 8, सेक्टर 4 स्थित फेडरेशन भवन, फेडरेशन के पदाधिकारियों को प्रदान किया गया था ।
अंबेडकर जयंती के अवसर पर एसोसिएशन की वार्षिक पत्रिका नया सवेरा का विमोचन हेतु तत्काल प्रभावी कदम उठाया जाए निर्णय लिया गया l साथ ही 14 अप्रैल 2025 डॉ अंबेडकर जयंती के पूर्व सेक्टर 1 स्थित डॉक्टर अंबेडकर पार्क का सौंदर्यीकरण किया जाए, साथ ही शहीद वीर नारायण सिंह जयंती स्टेडियम में वीर नारायण सिंह जी की मूर्ति की स्थापना, भूमि पूजन हो चुके सतनाम भवन सेक्टर 6 के बगल में भव्य जैतखाम के निर्माण की शुरुआत करना एवं गर्मी के दिनों में होने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियों से संबंधित जानकारी लोगों को प्रदान करने हेतु मेडिकल कैंप आयोजित करने के संबंध में भी विस्तृत चर्चा की गई। इन सभी मुद्दों पर लाइजन ऑफिसर ने सकारात्मक बात की और जल्द उच्चप्रवंधन के साथ बैठक कराने की बात भी हुई l
इस त्रैमासिक बैठक में लाइजन ऑफिसर रोहित हरित, सहायक महाप्रबंधक आई आर एवं सी एल सी, एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष कोमल प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष चेतन लाल राणा, उपाध्यक्ष कुमार भारद्वाज, वेद प्रकाश सूर्यवंशी, शशांक प्रसाद, महासचिव विजय कुमार रात्रे, संगठन सचिव परमेश्वर लाल, जोनल सचिव संत ज्ञानेश्वर गायकवाड, कालीदास बघेल, संजय कुमार, उत्तम मंडावी, कुंज लाल ठाकुर यशवंत नेताम, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार खेलवार, उपकोषाध्यक्ष नरेश चंद्र, कार्यकारिणी सदस्य एम एल राय, धर्मपाल राम, जितेंद्र कुमार भारती उपस्थित थे।