RO.NO. 13129/116
राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

मऊगंज में असली सीमेंट में डस्ट मिलाकर जानी मानी कंपनियों के बैग हो रहे थे तैयार, नकली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़

मऊगंज

 अगर आप अपने घर का निर्माण करवा रहे हैं तो सतर्क हो जाइए! आपके घर में इस्तेमाल होने वाला सीमेंट नकली भी हो सकती है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मऊगंज (Mauganj) जिले में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़े नकली सीमेंट फैक्ट्री (Cement Factory) का भंडाफोड़ हुआ है. यहां 70% डस्ट मिलाकर नामी कंपनियों के नाम से पैकिंग सीमेंट बेचा जा रहा था. सूत्रों की मानें, तो इस फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर नकली सीमेंट तैयार कर विभिन्न बाजारों में सप्लाई किया जाता था. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में सीमेंट बैग, मिलावट के उपकरण और कच्चा माल जब्त किया.

स्थानीय नागरिकों ने कही ये बात

नकली सीमेंट बनाने वाली कंपनी को लेकर स्थानीय नागरिकों ने कहा कि उन्हें बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि जो सीमेंट खरीद रहे हैं, वो नकली हो सकता है. अब तो घर बनवाने से पहले पूरी जांच-पड़ताल करनी होगी. प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. दूसरी तरफ, नईगढी पुलिस ने ओरिजनल सीमेंट में डस्ट का मिश्रण कर कालाबाजारी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया और साथ में भारी मात्रा में सीमेंट बरामद किया गया है.

जानकारी मिलने पर हुई कार्रवाई

एसपी रसना ठाकुर ने एसडीओपी अंकिता सुल्या और थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर की जांच टीम गठित कर इस मामले में कार्रवाई की है. थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ व्यक्तियों ने ग्राम जयकरा जंगल में ओरिजनल सीमेंट में डस्ट का मिलाकर कालाबाजारी करने के लिए खाली सीमेंट की बोरियों में भरा जा रहा है. सूचना पर पुलिस स्टाफ ने रेड की, जहां पांच व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

जब्त की गई ये चीजें

टीम की जांच में मौके पर फावड़ा, टीना की कुप्पी, 435 बोरी डस्ट, 710 बोरी सीमेंट, कुल 1145 बोरी बरामद किए गए हैं. इसका कुल कीमती लगभग दो लाख 48 हजार रुपये का बताया जा रहा है. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.NO. 13129/116

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button