छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई
श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में संविधान दिवस मनाया गया

भिलाई-स्थानीय श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में संविधान दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। संविधान की उद्देशिका का वाचन विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने किया।इस अवसर पर विधार्थियों ने शपथ ली।कुलपति डॉ ए के झा ने भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने पर उसके मुख्य विशेषताओं पर प्रकाश डाला। विधार्थियों ने नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया,जिसे सभी ने सराहा।राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीपक सिंह ने भी विधार्थियों को संविधान के बारे में जानकारी दी।इस अवसर पर डायरेक्टर विकास डॉ सुशील चंद्र तिवारी एवं डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ श्रुति तिवारी एवं प्राध्यापक,कर्मचारी उपस्थित थे।