
बीजापुर मुठभेड़ में अब तक कुल 26 नक्सलियों के शव बरामद
कांकेर मुठभेड़ में अब तक कुल 04 नक्सलियों के शव बरामद
डीआरजी बीजापुर, एस टीएफ,डीआरजी सुकमा, बस्तर फाइटर, कोबरा एवं सी आरपीएफ के संयुक्त बल बीजापुर ऑपरेशन का हिस्सा थे l
कांकेर ऑपरेशन में डीआरजी कांकेर, बस्तर फाइटर,बीएसएफ के संयुक्त बल ऑपरेशन का हिस्सा थे
बीजापुर-कांकेर-पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी.द्वारा बताया गया कि वर्ष 2024 में नक्सल विरोधी अभियान में प्राप्त बढ़त को आगे बरकरार रखते हुये वर्ष 2025 में भी बस्तर संभाग अंतर्गत सुरक्षा बलों द्वारा प्रभावी रूप से प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के विरूद्ध नक्सल विरोधी अभियान संचालित किये जाने के परिणाम स्वरूप विगत 78 दिनों में कुल 97 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद किये गये l
पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ.जितेन्द्र कुमार यादव द्वारा बताया गया कि जिला बीजापुर के थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अण्ड्री के जंगल में माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर नक्सल विरोधी सर्च अभियान में बीजापुर डीआरजी,बस्तर फाइटरएस टी एफ, डीआरजी सुकमा एवं सीआरपीएफ की पार्टी रवाना हुई थी।अभियान के दौरान दिनांक 20/03/2025 की प्रातः लगभग 07:00 बजे से डीआरजी, एसटीएफ एवं बस्तर फाईटर की संयुक्त पार्टी एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जो शाम तक रूक-रूक कर चलती रही ।मुठभेड़ की समाप्ति उपरांत सभी टीमों द्वारा सर्च करने पर कुल 26 हार्डकोर वर्दीधारी माओवादियों के शव हथियार,सामग्री सहित बरामद हुए। मृत नक्सलियों की पहचान की जा रही है l
मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में AK 47, SLR, INSAS rifle, . 303, नक्सलियों द्वारा निर्मित रॉकेट लांचर, BGL launcher हथियार & विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ lमुठभेड़ में बीजापुर डीआरजी के जवान राजू ओयम (ग्राम – बोड़गा ,पी एस भैरमगढ़, डिस्ट्रिक्ट बीजापुर) शहीद हो गएl
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर इंदिरा कल्याण एलेसेला द्वारा बताया गया कि दिनांक 20.03.2025 को जिला कांकेर-नारायणपुर के सरहदी क्षेत्र में माओवादियो की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी कांकेर, बस्तर फाइटर, बीएसएफ की संयुक्त पार्टी नक्सल अभियान हेतु रवाना हुई थी।अभियान के दौरान प्रातः छोटेबिटिया थाना क्षेत्रांतर्गत बिनागुंडा, कुरूषकोड़ो एवं पांगुर के बीच जंगल पहाड़ में पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच प्रातः लगभग 08:00 बजे से मुठभेड़ शुरू हुई, जो शाम तक रूक-रूक कर चलती रही lमुठभेड़ पश्चात घटना स्थल की सर्चिंग के दौरान 04 माओवादियों के शव व आटोमैटिक हथियार सहित अन्य सामग्री बरामद किया गया है। सर्च अभियान जारी है। मृत नक्सलियों की पहचान की जा रही हैl
पुलिस उप महानिरीक्षक दंतेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप द्वारा बताया गया कि मुठभेड़ में और अधिक नक्सलियों के घायल या मारे जाने की संभावना को देखते हुए आस पास के क्षेत्र में सर्च अभियान जारी है lपुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. द्वारा बताया गया कि सरकार के मंशा के अनुसार और जनता की इच्छा के अनुसार पुलिस मुख्यालय के मार्गदर्शन में बस्तर रेंज में तैनात डीआरजी,एसटीएफ,बस्तर फाइटर, कोबरा,सीआरपी एफ,बीएसएफ,आईटीबीपी,सीएएफ,एवं अन्य समस्त सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा मजबूत मनोबल एवं स्पष्ट लक्ष्य के साथ बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा व विकास हेतु समर्पित होकर कार्य किया जा रहा है।