बायोटेक विषय के साथ ग्रेजुएट युवा भी अब राज्य स्तरीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा पीएससी में बैठ सकेंगे
विधायक रिकेश के एक सवाल पर सीएम विष्णुदेव साय ने दी यह जानकारी

भिलाई नगर- वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में पूंछे गए एक तारांकित प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सदन को बताया कि बायोटेक विषय में स्नातक उपाधि धारित युवा राज्य स्तरीय प्रशासनिक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के प्रश्न पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया कि राज्य सेवा परीक्षा नियम 2008 के अनुसार न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता उम्मीदवार के पास भारत में केन्द्रीय या राज्य विधान मण्डलों के अधिनियम द्वारा निगमित व समाविष्ट विश्वविद्यालयों में से किसी विश्वविद्यालय की या संसद के किसी अधिनियम द्वारा स्थापित या विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनियम 1956 की धारा-3 के अधीन विश्वविद्यालय मानी गई किसी शैक्षणिक संस्था की उपाधि होनी चाहिए अथवा उसके समकक्ष अर्हता होनी चाहिए। यदि अभ्यर्थी उक्तानुसार “बायोटेक” विषय में स्नातक उपाधि धारित करता है, तब वह परीक्षा में सम्मिलित हो सकेगा।