RO.NO. 13207/103
कांकेरछत्तीसगढ़

कांकेर जिले में गुरुवार को हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में चार इनामी वार्दीधारी दुर्दांत माओवादियों के शव हुए बरामद

वार्दीधारी नक्सली माओवादी 01,मिलिट्री कंपनी नम्बर 05 का सदस्य ईनाम 08 लाख रूपये

वार्दीधारी नक्सली माओवादी 01 प्लाटून नम्बर- 17,किसकोड़ो एलओएस सदस्य, ईनाम 02 लाख रूपये

कांकेर डीआरजी के जवानों के साथ बीएसएफ जवानों की संयुक्त कार्यवाही

कांकेर-पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज,सुंदरराज पी,पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ज़िला कांकेर इंदिरा कल्याण एलेसेला, उप महानिरीक्षक बीएसएफ सेक्टर (भानुप्रतापपुर) विपुल मोहन बाला के द्वारा मुठभेड़ के सबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि कांकेर जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत नक्सलियों के विरूद्ध लगातार नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी/बीएसएफ की संयुक्त टीम दिनांक 18.03.2025 को कांकेर-नारायणपुर सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सल गस्त सर्चिंग पर रवाना हुये थे।

नक्सल गश्त सर्चिंग के दौरान दिनांक 20.03.2025 को प्रातः10:00 बजे के लगभग थाना छोटेबेठिया के ग्राम कुरूषनार के जंगल पहाड़ी क्षेत्र में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुयी।मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान के दौरान पुलिस पार्टी द्वारा घटना स्थल से 04 माओवादी (03 पुरूष, 01 महिला) के शव बरामद किये गएl बरामद नक्सलियों के शवों का विवरण निम्नलिखित है–

लोकेश हेमला कंपनी नंबर-05 सदस्य ईनाम 08 लाख रूपये l
-जगत उर्फ गगन प्लाटून नम्बर 17/ किसकोड़ो एलओएस सदस्य ईनाम 02 लाख रूपये l
-अन्य 01 अज्ञात पुरूष & 01अज्ञात महिला माओवादी की शिनाख्त कार्यवाही की जा रही है।
-लोकेश हेमला के उपर हत्या व अन्य गंभीर 06 अपराध दर्ज है

बरामद हथियार व अन्य नक्सली समाग्री का विवरण निम्नलिखित है-
-एसएलआर-01 नग,मैग्जीन-01नग
-303 रायफल-01नग, राउण्ड-09नग
-12 बोर-01 नग
-बीजीएल -01 नग,बीजीएल सेल-03नग
-देशी कट्टा-01 नग,राउण्ड-07 नग
-नक्सली पोच व पिट्ठू
-नक्सली साहित्य
-भारी मात्रा में अन्य दौनिक उपयोग की नक्सली सामग्री को बरामद किया गया

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी.द्वारा बताया गया कि सरकार की मंशा के अनुसार और जनता की इच्छा के अनुसार पुलिस मुख्यालय के मार्गदर्शन में बस्तर रेंज में तैनात DRG/STF/Bastar Fighters/CoBRA/CRPF/BSF/ITBP/CAF & अन्य समस्त सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा मजबूत मनोबल एवं स्पष्ट लक्ष्य के साथ बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा व विकास हेतु समर्पित होकर कार्य किया जा रहा है । वर्ष 2025 में बस्तर संभाग अंतर्गत सुरक्षा बलों द्वारा प्रभावी रूप से प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के विरूद्ध माओवादी विरोधी अभियान संचालित किये जाने के परिणाम स्वरूप विगत 80 दिनों में कुल 97 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद किये गये l जिसमें जिला- कांकेर में वर्ष 2025 में 05 माओवादियों के शव बरामद हुये है ।

Dinesh Purwar

RO.NO. 13207/103

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button