श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कैंपस चयन में 19 विद्यार्थियों को मिला रोजगार

भिलाई-स्थानीय श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के तत्वाधान में कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया। आई टी के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने वाली स्क्वेयर बिजनेस सर्विस प्राइवेट लिमिटेड,हैदराबाद ने कैंपस चयन के जरिए विधार्थियों का चयन किया गया।प्रभारी प्राध्यापक डॉ विमल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के विधार्थियों ने भाग लिया। कंपनी के द्वारा बी पी ओ हेतु एग्जीक्यूटिव की लगभग 100 रिक्तियों के लिए चयन प्रदेश के विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थाओं में कैंपस के जरिए किया जा रहा है।कंपनी की सीनियर मैनेजर डेबोरा ती भादुड़ी ने बताया कि एग्जीक्यूटिव की रिक्तियां देश की विभिन्न शाखाओं के साथ ही नया रायपुर ब्रांच में भी है,जिसके लिए हमारी प्राथमिकता छत्तीसगढ़ प्रदेश के विधार्थियों का चयन करने का है।
आज के कैंपस में पहले विद्यार्थियों को लिखित परीक्षा से गुजरना पड़ा जिसमें स्क्रुटनी करके हमने विद्यार्थी इंटरव्यू के लिए पात्र पाए।हमारी टीम ने चयनित सभी से व्यक्तिगत साक्षात्कार लिया गया।कंप्यूटर स्किल और कम्युनिकेशन स्किल का परीक्षण महत्वपूर्ण होता है।इसका टेस्ट लेने के बाद कुल 19 विधार्थियों को चयनित किया गया है।
प्लेसमेंट सेल की एकता मिश्रा ने बताया कि छात्राओं ने बड़ी संख्या में कैंपस में हिस्सा लिया। प्रभारी डॉ विमल कुमार ने बताया कि लगातार रोजगार मार्गदर्शन के माध्यम से विधार्थियों को प्रशिक्षण के साथ ही विशेषज्ञों के व्याख्यान से भी अवगत कराया जा रहा है।डॉ शेफाली माथुर,धीरेन्द्र पराते,जागेश्वर प्रसाद ने पूरे आयोजन की व्यवस्था में सक्रिय भागीदारी निभाई।कंपनी के दिया सिंह एवं नैंसी सीवानी ने दिनभर परीक्षा एवं साक्षात्कार के लिए जुट रहे।विश्वविद्यालय के चांसलर आई पी मिश्रा ने चयनित विधार्थियों को बधाई दी है।कुलपति डॉ ए के झा के मार्गदर्शन में प्लेसमेंट सेल की गतिविधियां संचालित की जा रहीं हैं।




