RO.NO. 13207/103
छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

श्री सिद्ध बाबा बालकनाथजी मंदिर में विधायक रिकेश ने अर्पित की 6 लाख की रोटी बनाने वाली मशीन

मंदिर पहुंच कमेटी से अपनी मन्नत पूरी होने की खुशियां की साझा

शांति नगर से मंदिर तक पांच रविवार पद यात्रा कर चुके हैं रिकेश सेन

भिलाई नगर-श्री सिद्ध बाबा बालकनाथजी मन्दिर में वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने अपने तीन महीने की मानदेय राशि अर्पित की है। श्री सेन द्वारा दी गई लगभग 6 लाख की इस राशि से मंदिर समिति द्वारा रोटी बनाने की बड़ी मशीन क्रय की जाएगी। आपको बता दें कि पार्षद रहते हुए रिकेश सेन ने 2023 के विधानसभा चुनाव के पूर्व बाबा बालकनाथजी से मन्नत मांगी और अपने शांति नगर निवास से लगातार 5 रविवार तक पैदल यात्रा कर वे खुर्सीपार स्थित बालकनाथ मंदिर पहुंचे थे। विधायक बनने के बाद रिकेश ने आज सुबह मंदिर पहुंच पूजा अर्चना की और अपनी मन्नत पूरी होने के बाद आशिर्वाद ग्रहण करते हुए उन्होंने समिति से यह बात बताई और समिति से चर्चा कर रोटी बनाने की मशीन के लिए उन्होंने अपने तीन माह का विधायक मानदेय अर्पित किया है।

आपको बता दें कि 61 वर्ष पूर्व गुरुदेव महाराज सेवाराम भगत द्वारा सिद्ध श्री बाबा बालकनाथ की प्रतिमा की स्थापना खुर्सीपार में की गई थी। तब से भिलाई दुर्ग रायपुर सहित छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों से श्रद्धालु मंदिर पहुंचते हैं। वर्ष 2022 के मई महीने में सेवाराम भगतजी का निधन हुआ। महाराज सेवाराम भगत ने ही मंदिर की नींव रखी थी। श्री सिद्ध बाबा बालकनाथजी मंदिर में प्रतिवर्ष महायज्ञ एवं विशाल महाभंडारा होता है जिसमें लाखों श्रद्धालु पहुंच कर महाप्रसाद ग्रहण करते हैं। बाबाजी का महायज्ञ एवं महाभंडारा मार्च महीने में लगभग 8 से 10 दिन तक होता है। इस दौरान वाहन रैली, झंडा लेकर प्रभात फेरी, बाबाजी का अभिषेक एवं विशाल भंडारा के आयोजन में देश के भिन्न भिन्न शहरों से श्रद्धालुजन भाग लेते हैं और एक लाख से अधिक लोग महाप्रसाद ग्रहण करते हैं।

विधायक रिकेश सेन ने कहा कि श्री सिद्ध बाबा बालकनाथजी मन्दिर के प्रति भिलाई-दुर्ग के निवासियों की गहरी श्रद्धा है। बाबा बालकनाथ मंदिर की रसोई में 50 हजार से ज्यादा लोगों का भोजन तैयार होता। महिलाएं रोजाना आकर अनाज की साफ-सफाई सहित अन्य कार्य संभालती रही हैं। मंदिर कमेटी श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ मंदिर में हर वर्ष भक्तों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। खासकर महायज्ञ में शामिल होने छत्तीसगढ़ के शहरों सहित अन्य प्रदेश से भी श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। इसलिए समिति से चर्चा कर मैंने तीन माह का अपना मानदेय यहां अर्पित किया है ताकि इस राशि से रोटी बनाने की मशीन स्थापित हो सके। महाभंडारा और रसोई के लिए यह मशीन काफी उपयोगी होगी।

गौरतलब हो कि रिकेश सेन विधायक बनने के बाद लगातार अपनी मानदेय राशि ईश्वर और जनसेवा में समर्पित करते रहे हैं। उन्होंने नेहरू नगर गुरूद्वारा को शव फ्रिजर के लिए ई रिक्शा, चैरिटेबल अस्पताल के लिए मार्डन डेंटल चेयर, बैजनाथ धाम झारखंड में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर प्रांगण की गलियों में रबर मैट, बालोद के प्रसिद्ध मां गंगा मैया मंदिर में सोने का टीका तथा सेक्टर-9 भिलाई हनुमान मंदिर में भी सोने का टीका अर्पित किया है। बहुप्रतिक्षित बैकुंठ धाम में उन्होंने अपनी पुस्तैनी जमीन बेंच कर सूर्यकुण्ड तालाब का निर्माण करवाया। जिससे न केवल आसपास के क्षेत्र की रौनक बढ़ी बल्कि यहां का वाटर लेबल बढ़ने से पाईप लाईन बिछा कर लोगों तक घरों तक जल आपूर्ति भी संभव हो सकेगी।

Dinesh Purwar

RO.NO. 13207/103

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button