अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा सेक्टर-9 हास्पिटल और बीएसपी मैनेजमेंट द्वारा बंद की गई स्कूल फिर होंगीं आरम्भ
दिल्ली में स्टील मिनिस्टर, सेल चेयरमैन और वित्त मंत्री से रिकेश सेन ने मुलाकात कर की चर्चा

भिलाई नगर-वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन की पहल से बहुत जल्द भिलाई के बीएसपी टाउनशिप का एकमात्र पंडित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र अत्याधुनिक सेटअप के साथ बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं से परिपूर्ण होगा। सेल चेयरमैन व प्रबंध निदेशक अमरेंदु प्रकाश ने आज दिल्ली में हुई चर्चा के बाद विधायक श्री सेन को आश्वस्त करते हुए बताया कि बहुत जल्द सेक्टर-9 हास्पीटल का कार्य शुरू होगा। श्री सेन द्वारा बीएसपी टाउनशिप में बंद की गई के स्कूलों के संबंध में जानकारी दिए जाने पर श्री प्रकाश ने कहा कि ये सभी स्कूल फिर से प्रारंभ किए जाएं, ऐसा भी उनका प्रयास होगा।
आपको बता दें कि केंद्रीय वित्त और कार्पोरेट मामलों की मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण की पहल पर वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने केंद्रीय इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी, सेल चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश से बीएसपी टाउनशिप को लेकर अहम चर्चा की है। इस्पात मंत्री और सेल चेयरमैन ने रिकेश सेन को आश्वस्त किया कि स्वास्थ्य और शिक्षा उनकी प्राथमिकता वाले कार्य हैं इसलिए बीएसपी टाउनशिप के बंद हुए स्कूल पुनः बेहतर सुविधाओं के साथ शुरू होंगे साथ ही पंडित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र को और भी बेहतर बनाने तथा सेटअप को वहां की मांग अनुरूप व्यवस्थित करने का कार्य आगामी सत्र से प्रारंभ किया जाएगा। स्टील मिनिस्टर और सेल चेयरमैन से सार्थक चर्चा के बाद विधायक रिकेश सेन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा (92 वर्ष) से उनके स्वास्थ्य और कुशलक्षेम हेतु सौजन्य भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया।