नीलिमा रॉबिन्स को भारत गौरव आइकॉनिक अवार्ड से किया गया सम्मानित

भिलाई- दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड फिल्म आर्गेनाइजेशन (डीपीआईएएफ-एनजीओे) की ओर से 24 मार्च 2025 को इंस्टीट्यूशनल एरिया, लोधी कॉलोनी गोकलपुरी, नई दिल्ली के आंध्र एसोसिएशन आडिटोरियम में आयोजित गौरवमयी सम्मान समारोह में समाजसेविका एवं गौ रक्षा वाहिनी छत्तीसगढ़ की प्रदेश पदाधिकारी श्रीमती नीलिमा रॉबिन्स को डीपीआईएएफ के फाउंडर व चेयरमेन कल्याणजी जाना के हाथों भारत गौरव आइकॉनिक अवार्ड-2025 से सम्मानित किया गया।

23 व 24 मार्च 2025 को दिल्ली में आयोजित इस दो दिवसीय अवार्ड सेरेमनी में देश-विदेश की कई हस्तियों को आर्गेनाइजेशन की ओर से नारी शक्ति आइकॉन अचीवर अवार्ड, डीपीआईएएफ आइकॉनिक अवार्ड, सेकेंड मिनिस्टर एमपी एंड एमएलए गोल्ड अवार्ड और सेकेंड डीपीआईएफ भारत गौरव आइकॉनिक अवार्ड से सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि आसाम, नागालैंड, मिजोरम व मणिपुर के पूर्व राज्यपाल प्रो. डॉ. जगदीश मुखी थे।




