राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

राबड़ी आवास के सामने राजद नेता ने लगाया पोस्टर

पटना

वक्फ संशोधन बिल को लेकर विपक्ष के नेता बिहार में सीएम नीतीश कुमार और उनकी पार्टी पर लगातार हमला बोल रहे हैं। पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव की पार्टी ने तो पोस्टर वार शुरू कर दिया है। पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास के सामने सीएम नीतीश कुमार का एक पोस्टर लगाया गया है। इसमें उन्हें राष्ट्र स्वयं सेवक संघ के गणवेश में दिखाकर उनकी आलोचना की गई है। राजद नेता आरिफ जिलानी ने सीएम नीतीश कुमार के वक्फ संशोधन विधेयक पर उनके रुख को लेकर यह पोस्टर लगाया है।

सीएम नीतीश कुमार ने ठगने का काम
राजद नेता ने लिखा कि गिरगिट रंग बदलता है। लेकिन यह तो उससे भी ज्यादा तेजी से रंग बदलने वाले निकले। राजद नेता ने आरेाप लगाया कि सीएम नीतीश कुमार ने इफ्तार देकर ठगने का काम किया है। ईद में टोपी पहनकर हमलोगों को टोपी पहनाने का काम किया है। वक्फ पर धोखा दिया। एनआरसी पर भी वही किया। अब जनता सबक खिखाएगी।

एक दिन पहले राजद सुप्रीमो ने बोला था हमला
राजद नेता के पोस्टर लगाने से पहले दिल्ली एम्स में अपना इलाज करवा रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया पर वक्फ बिल के विरोध अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एनडीए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि संघी-भाजपाई नादानों, तुम मुसलमानों की जमीनें हड़पना चाहते हो लेकिन हमने सदा वक़्फ़ की जमीनें बचाने के लिए कड़ा कानून बनाया है और बनवाने में मदद की है। मुझे अफ़सोस है कि अल्पसंख्यकों, गरीबों, मुसलमानों और संविधान पर चोट करने वाले इस कठिन दौर में संसद में नहीं हूं अन्यथा अकेला ही काफी था। उन्होंने कहा कि मैं सदन में नहीं हूं तब भी आप लोगों के ख़्यालों, ख़्वाबों, विचारों और चिंताओं में हूं यह देख कर अच्छा लगा। अपनी विचारधारा, नीति और सिद्धांतों पर प्रतिबद्धता, अड़िगता और स्थिरता ही मेरे जीवन की जमा पूंजी है।

 

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button