RO.NO. 13129/116
छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

एससी-एसटी एसोसिएशन एवं प्रबंधन के बीच त्रैमासिक बैठक हुयी सम्पन्न

भिलाई-भिलाई इस्पात संयंत्र एस.सी-एस.टी. एम्पलाईज एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सेल एस सी-एसटी फेडरेशन के उपाध्यक्ष कोमल प्रसाद के नेतृत्व में लाईजन ऑफिसर रोहित हरित सहायक महाप्रबंधक आई आर एवं सी एल सी के बीच त्रैमासिक बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में अध्यक्ष कोमल प्रसाद ने लाईजन आफिसर रोहित हरित को ज्ञापन सौंपे जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों जैसे डॉ आम्बेडकर जयंती 14 अप्रैल 2025 को मनाने के सबंध में एसोसिएशन एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति के समाज प्रमुखों से चर्चा हुई थी उन विभिन्न मुद्दों को लेकर ध्यान आकर्षित किया गया।

जिसमें समाज प्रमुखों की ओर से कहा गया था कि जब एसोसिएशन को पंजीयक एवं प्रबंधन से मान्यता है तो फिर प्रबंधन अवैध कब्जे को क्यों खाली नहीं करवा रहा है। प्रबंधन वैध और अवैध परिस्थितियों के बीच में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के समाजों को बेवकूफ बना रहा है। पिछले साल अवैध कब्जे वाले भवन में एसोसिएशन के लोगों ने जयंती मनायी थी यह सोच कर कि अभी समय नहीं है और प्रबंधन ने भी कहा था कि बाबा साहेब की जयंती के समय को देखते हुए कार्यवाही करने के लिए अभी समय नहीं है। जयती सम्मान के साथ बिना किसी विवाद के मना लेते हैं, फिर आगे उचित कार्यवाही करेंगे। एक वर्ष बीत गया, फिर बाबा साहेब की जयंती मनाने का समय आ गया। किन्तु प्रबंधन ने अवैध कब्जे को मुक्त कराने अभी तक कोई उचित कार्यवाही नहीं की है। प्रवंधन का यह रवैया अवैध कब्जेधारियों का मनोबल बढ़ाने वाला है l

समाज प्रमुखों ने कहा कि हम सबकी यही राय है कि इस बार की जयती अवैध कब्जे वाले भवन में नहीं मनायेगे। ये बाबा साहेब कर अपमान के साथ-साथ हम सब के लिये शर्मिन्दगी की बात है। समाज प्रमुखों की इन भावनाओं से आई आर प्रबंधन को पहले ही जानकारी दी गई थी। अतः डॉ. आम्बेडकर भवन सेक्टर-6, अवैध कब्जे में होने की वजह से भारत रत्न डॉ. आम्बेडकर जी की जयंती का गरिमामय आयोजन 14 अप्रैल 2025 को महात्मा गांधी कला मंदिर, सिविक सेंटर, भिलाई में किया जायेगा।साथ ही भिलाई टाउनशिप में भारत रत्न डॉ.आम्बेडकर की गरिमा एवं प्रतिष्ठा के अनुरूप सिविक सेंटर स्थित नेहरू आर्ट गैलरी के बाजू में खाली पडी जमीन में डॉ.आम्बेडकर पुस्तकालय एवं संग्रहालय के निर्माण हेतु दो जगहों का चयन कर रिपोर्ट लाइजन अधिकारी को सौंप दी गयी है।

इस संदर्भ में माननीय डायरेक्टर इचार्ज महोदय एवं कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) एव संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ एक सप्ताह के अंदर बैठक कराकर भूमिपूजन कराये जाने का अनुरोध किया गया था परंतु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इस पर तत्काल ध्यान दिया जाये आग्रह किया गया। एसोसिएशन के कार्यालय में भी अवैध कब्जा होने की वजह से हमें अपने एसोसिएशन को सचालित करने में बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड रहा है। कार्यालय को सचालित करने में हमें हर महीने 20,000 से 25,000 रूपये का खर्च आ रहा है। हमें हमारा कार्यालय अवैध कब्जे से मुक्त कराकर एक सप्ताह के भीतर सौंपा जाये या हमें एक अलग से सर्वसुविधा युक्त कार्यालय प्रदान किया जाये ऐसा अनुरोध किया गया था। इस अनुरोध पर मी कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई।

प्रबंधन ने सेल फेडरेशन कार्यालय को सचालित करने हेतु सडक-8, सेक्टर-4 स्थित फेडरेशन भवन, फेडरेशन के पदाधिकारी को प्रदान किया गया था। कोमल प्रसाद जी वर्तमान में सेल फेडरेशन के उपाध्यक्ष पद पर कार्यरत है। अतः फेडरेशन भवन को तत्काल मान्यता प्राप्त फेडरेशन के उपाध्यक्ष को सौपा जाये मांग की गई थी। इस पर भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। अनुरोध करते है कि त्वरित कार्यवाही करके फेडरेशन भवन को हमें सौंपा जाये।

इसी तरह सेक्टर-1, मिलाई स्थित डॉ आम्बेडकर पार्क की स्थिति अत्यंत दयनीय है, इसका भी डॉ आम्बेडकर जयती 14 अप्रैल 2025 के पूर्व सौंदर्याकरण कराये जाने का अनुरोध किया गया था। परंतु यह दुख का विषय है कि इस मुद्दे पर भी अभी तक ध्यान नहीं दिया गया है। आपसे पुनःअनुरोध है कि इस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सौंदर्याकरण कराया जाये।

बैठक में एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष कोमल प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष चेतन लाल राणा, उपाध्यक्ष कुमार भारद्वाज, वेद प्रकाश सूर्यवशी, शशांक प्रसाद, महासचिव विजय कुमार, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार खेलवार, जोनल सचिव संतज्ञानेश्वर गायकवाड, कालीदास बघेल, संजय कुमार, उत्तम मंडावी, कुंज लाल ठाकुर, यशवंत नेताम, उप कोषाध्यक्ष नरेश चंद्र, कार्यकारिणी सदस्य एम एम राय, जितेन्द्र कुमार भारती उपस्थित थे।

Dinesh Purwar

RO.NO. 13129/116

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button