दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया

नई दिल्ली
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुरुवार को आईपीएल 2025 का 24वां मुकाबला खेला जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बेंगलुरु की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी। दिल्ली ने एक बदलाव किया है। फाफ डुप्लेसी की वापसी हुई है। अक्षर पटेल के नेतृत्व वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल के 18वें सीजन में अपने सभी मुकाबले जीते हैं, जबकि रजत पाटीदार की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चार मैचों में से तीन में जीत मिली है और एक में हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
टॉस के दौरान कप्तानों के बयान
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अक्षर ने कहा कि उनकी अंगुली ठीक है और अगर आवश्यकता हुई तो वह पूरे चार ओवर भी डालेंगे। उन्होंने कहा कि टीम में एक बदलाव है रिजवी की जगह फाफ डुप्लेसी की एकादश में वापसी हुई है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा कि वह भी टॉस जीतकर गेंदबाजी करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि टीम में कोई बदलाव नहीं है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिकल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन):
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): फाफ डुप्लेसी, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल (विकेट कीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, मोहित शर्मा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार