सरस्वती विहार स्कूल में विश्वकर्मा जयंती मनाई गई

भिलाई-सरस्वती विहार स्कूल,हाउसिंग बोर्ड में भगवान विश्वकर्मा जयंती श्रद्धा और परंपरागत ढंग से मनाई गई। सृष्टि के रचनाकार, वास्तु शास्त्र के देवता और प्रथम इंजीनियर विश्वकर्मा भगवान के जन्मोत्सव के अवसर पर संस्थान के सभी कार्यशालाओं की सफाई की गई व उपयोग आने वाले समस्त औजारों की भी सफाई की गई। व इन सबके पूजन के साथ बसों व कलपुर्जो की भी पूजा अर्चना की गयी।
मुख्य यजमान सचिव विजय चौधरी व श्रीमती निशा चौधरी थीं। उनके साथ पूजन व हवन में प्राचार्या श्रीमती मीठू चंदा समस्त स्टाफ के साथ शामिल हुयीं। श्रीमती निशा चौधरी द्वारा महिला कर्मचारियों को साड़ियां वितरत की गई। अंत में सभी को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष रामजी साहू, समिति सदस्य शंभू नाथ शाह, अजय केडिया, दिनेश पुरवार, गिरिजा शंकर सिंह, विमलेश तिवारी,सरस्वती शिशु मंदिर की प्राचार्या सुश्री गुंजा बया, प्रधानाचार्या श्रीमती शैल तिवारी आदि उपस्थित थीं।




