RO.NO. 13207/103
छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

महाप्रबंधक सुश्री नीनु इटियेरा ने इलेक्ट्रिक लोको शेड में महिला रेल कर्मियों को महिला कक्ष की दी सौगात

पहली बार इलेक्ट्रिक लोको भिलाई को मिला उच्च क्षमता वाले ट्विन लोको के रख रखाव की जिम्मेदारी

रायपुर-दक्षिण पूर्व मध्य रेल की महाप्रबंधक सुश्री नीनु इटियेरा द्वारा 09 अगस्त, 2024 को रायपुर रेल मंडल के पी पी यार्ड एवं इलेक्ट्रिक लोको शेड- भिलाई का निरीक्षण किया गया| इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार सहित बिलासपुर मुख्यालय के प्रधान विभागाध्यक्ष,रायपुर रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं पर्यवेक्षक मौजूद थे।

महाप्रबंधक महोदया ने पीपी यार्ड भिलाई में स्थित वैगन पार्क का निरीक्षण किया।वैगन पार्क रायपुर रेल मंडल में आने वाले नए कर्मचारी अप्रेंटिसशिप क्रू गार्ड की ट्रेनिंग के लिए निर्मित किया गया है। इसमें वैगन के कॉम्पोनेंट एवं कपलिंग और अनकपलिंग की प्रक्रिया के मॉडल प्रदर्शित किए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण ब्रेकिंग सिस्टम एवं सेंटर बफर कपलिंग सीबीसी के मॉडल भी रखे हैं जिसमें एयर ब्रेक के कन्वेंशनल एयर ब्रेक सिस्टम एवं बीएमबीएस बोगी माउंटेन ब्रेक सिस्टम के माडल को देखा एवं बोगी शॉप में एयर ब्रेक सिस्टम की जानकारी ली।एयर ब्रेक सिस्टम में नये ब्रेक सिस्टम एवं एस्कॉर्ट बीएमबीएस सिस्टम में हो रहे बदलाव मोडिफिकेशन का निरीक्षण किया एवं जानकारी ली।

महाप्रबंधक ने पीपी यार्ड में व्हील शॉप का निरीक्षण भी किया जहां पर वैगंन के व्हील एवं उनके फैलियर होने के कारण बॉक्सएन वैगन के डोर के प्रॉपर ओपनिंग क्लोजिंग को देखा। यार्ड में निरीक्षण की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इलेक्ट्रिक लोको शेड में ट्रेक्शन मोटर रोउटर ग्रॉउलर टेस्ट संबंधित टेस्टों को देखा इलेक्ट्रिक लोको में लगने वाले होटल लोड कन्वर्टर जो ट्रेन के कोच को पावर सप्लाई करने में उपयोग होते हैं उसकी जांच की प्रक्रिया का अवलोकन किया।भारतीय रेलवे में पहली बार इलेक्ट्रिक लोको शेड (ई.एल.एस) भिलाई को ट्विन लोको मिला है। ट्विन लोको चितरंजन लोको वर्कशॉप से निर्मित है।इस लोको का मेंटेनेंस भिलाई लोको शेड में होता है।यह अन्य इलेक्ट्रिक लोगों से अत्यधिक क्षमता वाला लगभग दुगनी क्षमता का लोको है।इलेक्ट्रिक लोको के संचालन में उपयोग होने वाले कूलेंट ऑयल रबर इक्विपमेंट ग्रीस इत्यादि की जांच के लिए निर्मित धातु विज्ञान शाला का भी निरीक्षण किया।

उन्होंने भिलाई शेड द्वारा निर्मित ड्रॉप पीट का निरीक्षण किया ड्रॉप पीट में लोगों के नीचे हिस्से में लगने वाले पार्ट्स चक्का मोटर ट्रांसफार्मर को बदलने का कार्य किया जाता है जिससे ड्रॉप पीट में करने से समय एवं मेन पावर की बचत होती है।सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस जहां इलेक्ट्रिक लोगों के उपयोग में होने वाले इलेक्ट्रॉनिक कार्ड पावर मॉड्यूल एवं विभिन्न प्रकार के सेंसरों का रिपेयरिंग किया जाता है जिससे रेल राजस्व की भी बचत होती है।

महाप्रबंधक ने पीपी यार्ड एवं इलेक्ट्रिक लोको शेड- भिलाई में महिला कर्मियों के साथ उनके तकनीकी कार्यों की जानकारी ली।ये महिलाएं वेल्डर टर्नर मशीनिस्ट शाहिद सभी तकनीकी कार्यों को पूरी क्षमता के साथ करती हैं।महिलाओं को कार्यस्थल पर आने वाली परेशानियां और उनको प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। रायपुर रेल मंडल के पी पी यार्ड एवं इलेक्ट्रिक लोको शेड- भिलाई अधिकारियों के साथ विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की ।महाप्रबंधक महोदय ने इलेक्ट्रिक लोको शेड में महिला कक्ष की सौगात महिला रेल कर्मियों को दी। पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण भी किया।

Dinesh Purwar

RO.NO. 13207/103

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button